मध्यप्रदेश की गुफाएँ | Caves of Madhya Pradesh

0
caves-of-madhya-pradesh
caves-of-madhya-pradesh

भीम बैठिका की गुफाएँ (Caves) : वाकणकर ने इनका उत्खनन कराया |भीमबैठिका रायसेन में स्थित है |यह विश्व का सबसे बड़ा गुफा समूह है |यह गुफाएँ (Caves) मध्यप्रदेश की प्राचीनतम गुफाएँ है| भीमबैठिका को यूनेस्को ने विश्व धरोवर में शामिल किया है| यह गुफाएँ (Caves) भारत में सबसे प्राचीन संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है|

 आदमगढ की गुफाएँ (Caves)  :

  • यह गुफाएँ (Caves) होशंगाबाद क्षेत्र में है ।
  • आर.व्ही.जोशी तथा एम.डी.खरे के निर्देशन में (1960-61) में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा उत्खनन कराया गया ।
  • आदमगढ की गुफाएँ विश्व विख्यात चित्रित शेलाकृत गुफाएँ है ।

म्रगेंद्रनाथ  की गुफाएँ :

  • यह गुफा एक किलोमीटर लम्बी है ।
  • वर्ष 2009 में मध्यप्रदेश के पुरातत्व विभाग ने इस गुफा की खोज की थी ।
  • यह गुफा रायसेन जिले के पटनी गाँव के निकट स्थित है ।

कबरा की गुफाएँ :

  • इन गुफाओं की संख्या 11 है ।
  • आखेट के चित्रों को मुख्य रूप से इन गुफाओं में उकेरा गया है  ।
  • यह गुफा मध्यप्रदेश के रायगढ़  जिले  में  स्थित है ।
  • इन गुफाओं का निर्माणकाल पांचवीं शताब्दी का है ।

इसे भी पढ़े…….

आखिर क्यों है राम मंदिर विवादों में……..Click Her

 

मारा  की गुफाएँ  :

  • यह गुफाएँ सिंगरौली  में  स्थित है ।

उदयगिरि की गुफाएँ :

  • यह गुफाएँ विदिशा जिले में  स्थित है ।
  • उदयगिरि गुफाओ की संख्या 20 है ।
  • यह गुफाएँ चौथी-पांचवीं शताब्दी की है ।
  • गुफा नं .1 व 20 जैन धर्म से सम्बंधित है ।
  • गुफा नं .5 वराह अवतार से सम्बंधित है ।

पाण्डव की गुफाएँ :

  • यह गुफाएँ होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी  में  स्थित है ।
  • इन गुफाओं में पांडवों ने अज्ञातवास बिताया था ।

बिलौवा की गुफाएँ :

  • यह गुफाएँ मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में  स्थित है ।
  • इन गुफाओं में शैलकृत शैव प्रतिमाएँ है ।
  • इन गुफाओं का निर्माणकाल 11 वीं ,12 वीं शताब्दी है

शंकराचार्य की गुफाएँ :

  • इन गुफाओं में शंकराचार्य ने शिव आराधना की थी  ।
  • यह गुफाएँ खण्डवा जिले के धार्मिक स्थल ओकारेश्वर  में  स्थित है ।

बाघ की गुफाएँ :

  • इन गुफाओं की खोज 1818  में हुई थी  ।
  • यह गुफाएँ धार के पास बाघनी नदी के किनारे स्थित है ।
  • इनका निर्माण गुप्तकाल में चौथी –पांचवीं शताब्दी है ।
  • इन गुफाओं में मुराल पेंटिंग कही जाने वाली चित्रकारी देखने को मिलती है ।
  • इन गुफाओं की कुल संख्या 9 है ।
  • जिसमे गुफा नं.2 और 5 में बौध्दों की मूर्तियाँ है ।

भर्तहरि की गुफाएँ  :

  • इन गुफाओं की कुल संख्या 9 है  ।
  • यह गुफाएँ उज्जैन में  स्थित है ।
  • इन गुफाओं में रंगीन चित्र देखने को मिलते है ।
  • इनका निर्माण 11 वीं शताब्दी में परमार वंश के शासकों द्वारा हुआ था ।
  • इन गुफाओं का निर्माण कालियादेह के पास भर्तहरि के सम्मान में कराया गया था ।
Logic-Guru Quiz Competition हेतु निचे लिचे प्रश्नों का उत्तर Comment Box में दे |
Q1. बाघ की गुफाओ में किस तरह की चित्रकारी देखने को मिलती है ?
Q2. शंकराचार्य ने शिव आराधना की थी  ?

Watch Video Lecture On Youtube Channel – Logic-Guru