राष्ट्रिय एकता दिवस :
Rashtriya Ekta Diwas : राष्ट्रिय एकता दिवस देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल कि याद में मनाया जाता है क्योकि सरदार वल्लभ भाई पटेल को आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में जाना जाता है उन्होने स्वतन्त्रता के बाद देश कि लगभग 562 रियासतों को एक किया इसी कारण उन्हें आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में जाना जाता है तो आइये जानते है सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य –
सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य :
-
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था।
-
उनके पिता का नाम झवेरभाई था।
-
उनकी माता का नाम लाडबा था।
-
उनका जन्म गुजरात के नाडियाद में एक किसान परिवार में हुआ था।
-
सरदार पटेल अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे थे।
-
उनकी पत्नी का नाम झावेरबा था।
-
उनका विवाह मात्र 16 वर्ष कि आयु में कर दिया गया था |
-
उनका एक पुत्र दहयाभाई पटेल तथा पुत्री मणिबेन पटेल थी |
-
सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी सियासी व कूटनीतिक क्षमताओं के लिए जाना जाते हैं |
-
पटेल ने अपनी शुरुआती पढाई गुजराती मीडियम के स्कुल से की |
-
सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पढाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी इसी कारण से उन्होंने 22 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा पास की |
-
आर्थिक तंगी के बिच उन्होंने जिलाधिकारी कि परीक्षा सर्वाधिक अंको से पास की |
-
इसके बाद वे वकालत की पढाई के लिए लन्दन चले गए जहाँ उन्होंने 36 माह के कोर्स को मात्र 30 माह में पूरा कर लिया जिसके बाद भारत आकर उन्होंने वकालत शुरू कर दी |
-
इसके बाद वे महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े |
-
उन्होंने अपना पहला आन्दोलन खेडा में किया जिसमे उन्होंने महात्मा गाँधी के साथ मिलकर आन्दोलन का नेतृत्व किया और सफलता प्राप्त की |
सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य :
-
सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरदार नाम बारडोली सत्याग्रह के बाद मिला क्योकि उन्होंने कस्बे में सशक्त सत्याग्रह करने कि पहल की थी इसी कारण उन्हें सरदार कहाँ जाने लगा |
-
उसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व अनेक आँदोलन किये और स्वत्रंता के लिए अक्षुण प्रयास किये |
-
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अहमदाबाद में हुए निगम के चुनावों में लगातार1922, 1924 और 1927 में जीत हासिल की, और वे अहमदाबाद के निगम के अध्यक्ष बने ।
- वे 1931 में कांग्रेस के 36 वें अहमदाबाद अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष बने ।
- सरदार पटेल देश के पहले गृहमंत्री व पहले उप – प्रधानमंत्री थे |
- भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान के कारण उन्हें भारत का लौह पुरूष कहा जाता है ।
- 15 दिसंबर 1950 को उनकी मृत्यु हो गई |
- 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद उनके जन्मदिन को एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई |
- सरदार पटेल की स्मृति में गुजरात सरकार द्वारा नर्मदा नगर में केवड़िया डेम पर 182 मीटर ऊँची मूर्ति बनाई गई जो कि विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति है जिसे “स्टेचू ऑफ़ यूनिटी” के नाम से जाना जाता है |
31 अक्तूबर 1965 को भारत सरकार के द्धारा , सरदार पटेल के स्मृति में डाक टिकट जारी किया गया था इसके अलावा देश में उनके नाम पर अनेक शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल और हवाई अड्डा स्थापित किये गये। जैसे कि-
- इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सरदार वल्लभ भाई पटेल , अहमदाबाद
- सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद
- कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सरदार वल्लभभाई पटेल, मेरठ
- सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वासद
- स्मारक सरदार पटेल मेमोरियल ट्रस्ट
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सरदार वल्लभभाई पटेल, सूरत
- सरदार पटेल विद्यालय, नई दिल्ली
- सरदार पटेल विश्वविद्यालय, गुजरात
- राष्ट्रीय स्मारक, सरदार वल्लभभाई पटेल, अहमदाबाद
- सरदार सरोवर बांध, गुजरात