corona vaccine in india | भारत में उपलब्ध कोरोना वैक्सीन

0
corona vaccine in india
corona vaccine in india

corona vaccine in india | भारत में उपलब्ध कोरोना वैक्सीन:

भारत में कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन का कार्य भी जोरो शोरो से चल रहा है भारत सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोगो को वैक्सीन (corona vaccine) लगाने की अनुमति दे दी है भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूर्व में दो वैक्सीन उपलब्ध थी जिनका नाम है कोविशिल्ड और दूसरी है कोवैक्सिन यह दोनों वैक्सीन भारत में निर्मित है इनके अलावा अन्य कई वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है साथ ही विश्व के अनेक देशो में भी वैक्सीन का निर्माण किया जा रहा है जैसे स्पुतनिक V, फाइजर, मोड़र्ना, जोनसन & जोनसन आदि तो आइये अब हम जानते है कि भारत में कौन कौन सी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध (corona vaccine in india) है…

covaxin india (कोवैक्सिन)

किसने बनाया (covaxin vaccine made by) : ICMR और भारत बायोटेक में मिलकर बनाया है
उत्पादन कहाँ हो रहा है (covaxin vaccine company in india) : हैदराबाद में भारत बायोटेक की फेसिलिटी में बन रही है
वैक्सीन का टाइप क्या है (covaxin vaccine type) : इनएक्टिवेटेड
कितने डोज लगेंगे (covaxin vaccine doses) : 2
लगने वाले डोज का अन्तराल (covaxin vaccine doses time duration) : 28 दिन
इफिक्टिवनेस कितनी है (covaxin vaccine effectiveness) : 78%
कितने तापमान में स्टोरेज होगी (covaxin vaccine storage temperature) : 2 से 8 डिग्री सेल्सियस
कीमत (covaxin vaccine price price in india) : 45 से अधिक उम्र वालो को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में और प्राइवेट अस्पतालों में 250 रूपये में
18 से 44 वर्ष की उम्र वालो के लिए राज्यों को 600 रूपये में और प्राइवेट अस्पतालों में 1200 रूपये में
साइड इफेक्ट (covaxin vaccine side effect) : सिरदर्द , थकान , उल्टी , कमजोरी , बुखार , जोड़ो में दर्द , इंजेक्शन की जगह पर दर्द

covishield (कोविशिल्ड)

किसने बनाया (covishield vaccine made by) : ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका (astrazeneca india vaccine) ने मिलकर बनाई है|
उत्पादन कहाँ हो रहा है (covishield vaccine company in india) : पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया में उत्पादन हो रहा है|
वैक्सीन का टाइप क्या है (covishield vaccine type) : नॉन रेप्लिकेटिंग वायरल वेक्टर
कितने डोज लगेंगे (covishield vaccine doses) : 2
लगने वाले डोज का अन्तराल (covishield vaccine doses time duration) : 42 से 56 दिन
इफिक्टिवनेस कितनी है (covishield vaccine effectiveness) : 70%
कितने तापमान में स्टोरेज होगी (covishield vaccine storage temperature) : 2 से 8 डिग्री सेल्सियस
कीमत (covishield vaccine price in india) : 45 से अधिक उम्र वालो को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में और प्राइवेट अस्पतालों में 250 रूपये में
18 से 44 वर्ष की उम्र वालो के लिए राज्यों को 300 रूपये में और प्राइवेट अस्पतालों में 600 रूपये में
साइड इफेक्ट (covishield vaccine side effect) : बुखार , जोड़ो में दर्द , थकान , सिरदर्द , इंजेक्शन कि जगह पर सुजन और दर्द

russia vaccine in india : sputnik v (स्पुतनिक V)

किसने बनाया (sputnik v vaccine made by) : मास्को के गामालेया इंस्टीट्यूट ने RDIF के साथ मिलकर बनाई है|
उत्पादन कहाँ हो रहा है (sputnik v vaccine company in india) : हैदराबाद के डॉ. रेड्डीज लैब सहित 6 अन्य कंपनियां बना रही है|
वैक्सीन का टाइप क्या है (sputnik v vaccine type) : नॉन रेप्लिकेटिंग वायरल वेक्टर
कितने डोज लगेंगे (sputnik v vaccine doses) : 2
लगने वाले डोज का अन्तराल (sputnik v vaccine doses time duration) : 21 दिन
इफिक्टिवनेस कितनी है (sputnik v vaccine effectiveness) : 92 %
कितने तापमान में स्टोरेज होगी (sputnik v vaccine storage temperature) : 2 से 8 डिग्री सेल्सियस
कीमत (sputnik v vaccine price in india) : 45 से अधिक उम्र वालो को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में और प्राइवेट अस्पतालों में 250 रूपये में
18 से 44 वर्ष की उम्र वालो के लिए कीमत निर्धारित नही
साइड इफेक्ट (sputnik v vaccine side effect) : बुखार , सिरदर्द , इंजेक्शन कि जगह पर सुजन और दर्द

इसे भी पढ़े :