परिचय :
planes and Ship building Factories :भारत में 1991 के बाद उद्योगो में तेजी आई थी उसके बाद भारत के अलग अलग राज्यों में अलग अलग उद्योग धंधे विकसित हुए है जो कि सरकारी और गैर सरकारी है इन उद्योगों में से जलयान उद्योग, वायुयान उद्योग प्रमुख है इन पर ही देश की नीव टिकी हुई है देश के प्रमुख जलयान उद्योग, वायुयान उद्योग की सूची इस प्रकार है…
Air planes and Ship building Factories in India :
भारत में जलयान उद्योग
भारत में पहला जलयान उद्योग सिंधिया स्टीम नेविगेशन के नाम से स्थापित किया गया था। परन्तु स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात इस का नाम बदलकर हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड कर दिया गया था । भारत में जलयान को बनाने के लिए अलग अलग केंद्र बेंगलुरु (कर्नाटक) , पटना (बिहार) ,नोएडा (उत्तर प्रदेश) , विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में स्थापित किये गये है इसके अलावा भी भारत में जलयान निर्माण कारखाने है जो कि इस प्रकार है …
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड – मुख्यालय मुम्बई (महाराष्ट्र)
- गोवा शिपयार्ड लिमिटेड – मुख्यालय पणजी (गोवा)
- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स कारखाना – मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
- जलयान एवं युद्धपोत केन्द्र – मुख्यालय कोचीन (केरल)
भारत में वायुयान उद्योग
भारत में पहला वायुयान निर्माण का कारखाना सन् 1940 में बेंगलुरु ( कर्नाटक ) में हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट के नाम से स्थापित किया गया था। लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड कर दिया गया है। भारत में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड के अलग अलग स्थानों पर मुख्यालय है जिनकी सुची इस प्रकार है …
- बेंगलुरु (कर्नाटक)
- लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
- बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)