Current affairs in hindi – 3 February 2020 :
भारत व विदेश में 3 फरवरी 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 3 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 3 फरवरी 2020 के करेंट अफेयर्स के बारे में …
current affairs in one line :
- सरकार द्वारा केंद्रीय बजट 2020-21 में एसपीजी के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है? – 600 करोड़ रुपये
- किस देश ने टिड्डियों की वजह से राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है? – पाकिस्तान में
- वर्ष 2024 तक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में कितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है? – 100
- किस देश को राष्ट्रमंडल खेलो में आधिकारिक रूप से फिर से शामिल कर लिया गया? – मालदीव को
- प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल किस भाषा के लेखक थे? – पंजाबी के
- वर्तमान में अजय बिसारिया को किस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया? – कनाडा
- विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) किस दिन मनाया जाता है? – 02 फरवरी को
- किस इंडेक्स के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था को मापने की मांग की गई है? – मिज़री इंडेक्स के आधार पर
- वर्चुअल पुलिस स्टेशन की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की है? – ओडिशा में
- देश की पहली ‘फल ट्रेन’ को किस राज्य ने हरी झंडी दिखाई है? – आंध्र प्रदेश
- भारत में समाचार साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए $ 1 मिलियन अनुदान की घोषणा किस कंपनी ने की है ? – गूगल
- अरविंद कृष्णा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किस कम्पनी ने चुना है? – आईबीएम (IBM ) ने
- USMCA समझौते पर किस राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किए हैं? – डोनाल्ड ट्रम्प ने
- संजना कपूर को कौन सा प्रतिष्ठित फ्रांसीसी सम्मान मिला है? – ‘शेवलियर दांस आईऑर्दर दे आर्ट्स एत दे लेतर्स'(नाइट ऑफ दी ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स)
- विश्व कुष्ठ दिवस भारत में, कब मनाया जाता है? – 31 जनवरी को
- तुषार कांजीलाल किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ? – लेखक
- कोरोना वायरस के प्रकोप को किस संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है? – WHO ने
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
-
2 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 2 February 2020 Current affairs
-
1 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 1 February 2020 Current affairs
-
विभिन्न मानको पर भारत की रैंकिंग | Ranking of India 2019