Communication media and its Types :
- Guided media ( wired media )
- Unguided media ( wireless media )
Guided media ( wired media )
- Data के transmission के लिए उपयोग मे लाया जाने वाला ऐसा माध्यम जो data को आदान प्रदान करने वाली device के बीच एक Physical connection बनाता है, Guided media कहलाएगा।
- इसे Guided media इसलिए भी कहा जाता है,
- क्योकि इस प्रकार के सभी माध्यम से send किए जाने वाले सभी signal कि एक निष्चित दिशा निर्धारत रहती है।
- सामान्यतः निम्न Guided media अधिकतम उपयोग में लाये जाते है |
- Twisted pair cable
- Co – axil cable
- Fiber optics
Twisted pair cable :
- Dataके transmission के लिए उपयोग में लाया जाने वाला सबसे आसान माध्यम twisted pair wires होते है।
- इस माध्यम मे दो copper wire के pair को लिया जाता है।
- इन्हें plastic cover कि सहायता से insulated कर दिया जाता है।
- इसके पश्चात दोनो wire को आपस में twist कर दिया जाता है।
- जिससे यह एक तस्सी के समान आकार मे हो जाते है।
- इन दोनो wire को समान्तर नही रखा जा सकता है,
- क्योकि समान्तर रखने पर भेजे गए signal आपस में mix हो सकते है।
Technical specification :
- Twisted pair में उपयोग मे लाया जाने वाला copper wire सामान्यतः 1 mm कि गोलाई का होता है।
- इस media का उपयोग सबसे अधिक telephone lines में किया जाता है।
- computer n/w में use में लाया जाने वाला यह media unshielded twisted pair( UTP ) कहलाता है
- इस माध्यम से 10 km तक कि range में date को 1 MBPS से अधिक की speed पर भेजा जा सकता हे।
Co –axil cable :
Twisted pair cable पर अधिक मात्रा में signal नही भेजे जा सकते है यदि video signal को transmit करना हो, तब twisted pair का उपयोग संभव नही हो सकता है। इस कारण से heavy signal को transfer करने के लिए Co–axil cable का उपयोग किया जाता है। अपने नाम के अनुसार ही co axil cable बैलनाकार रूप में बनाई गई Hard cable होती है, जिसके अंदर 4 अलग अलग पदार्थो कि layer रहती है।
Technical specification
Fiber optics –
वर्तमान समय में औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग में लाए जाने वाले computer system 2 Ghz या उससे अधिक speed पर कार्य करते है। ऐसे computer systemके साथ 54 KBPS से लेकर 1 MBPS तक की speed प्रदान करने वाले Twisted pair माध्यम उपयोगी नही होता है। speed के इस अंतराल को कम करने के लिए communication के लिए physical के सबसे तेज गति वाले माध्यम प्रकाश ( light/optics) का एप्योग किया जाने लगा। इसी कारण से speed की तुलना कराने पर communication ने computing को पीछे छोड दिया हे।
Fiber Optical माध्यम मे निम्न 3 अवयव उपयोग मे लाए जाते है।
Light source –
- यहा एक विषेश प्रकार की frequency पर किसी sourceके माध्यम से प्रकाश कि किरण उत्पन्न कि जाती है।
Fiber media –
source द्वारा उत्पन्न कि गई प्रकाश कि किरण को लंबी दूरी तक transmit करने के लिए लचीले glass material कि Tube कि आंतरिक सतह glass के समान smooth होती है। परन्तु उपरी सतह को खुदरा कर दिया जाता है जिससे light से बाहर transmit नही हो पाती हें जब भी source द्वारा प्रकाश के किरण भेजी जाती है, वह tube से बाहर transmit नही पाती है। जब भी source द्वारा प्रकाश कि किरण भेजी जाती है, वह tube कि आंतरिक सतह से परावर्तित होकर transmit होती रहती है।
Detector –
fiber tube के दुसरे सिरे पर photo Detector लगे होते है, जो light के रूप में आने वाले signal को पहचान लेते है और उन्हें 0 या 1 के रूप में परिवर्तित कर लेते है।
Technical specification
Unguided media
- Radio Waves
- Electro magnetic
- micro waves transmission
- Infra Ray
- Blue tooth