Communication Channels in Network

0
communication-channels-in-network
communication-channels-in-network

Communication Channels in Network :

Communication Channels : Data को एक device से दुसरी के बीच transfer करने के लिए communication  माध्यम का उपयोग किया जाता है, यहा एक signal को भेजने के लिए उपयोग मे लाए जा रहे माध्यम की क्षमता communication Channels कहलाती है। data को transfer करने के आवष्यकता के अनुसार use में लाए जाने वाले communication channel  निम्न 2 प्रकार के होते है।

Serial Communication  –

  • यह data communication कि सबसे आसान method होती है।
  • जिसमे digital data को एक sequence के रूप मे निर्धारत कर लिया जाता है।
  • यहां data को transmit करने कि लिए एक single transmission line उपयोग मे लाई जाती है।
  • इस प्रकार line के माध्यम से निर्धारित कि गई sequence में data send किया जाता है, और data उसी sequence  में दूरी ओर प्रापत किया जाता है
  • इस प्रकार यहां एक ही communication line का उपयोग करके सम्पूर्ण data को send किया जाता है।

Parallel Communication  –

Serial  communication में एक ही communication  line होने के कारण data कम speed पर transfer होता है। यदि अधिक amount में data भेजना हो तब यह process उपयोगी नही होती हे। इसके स्थान पर parallel communication channel  का उपयोग किया जाता है। parallel communication  channel  में एक अधिक communicative line को एक साथ एक ही channel के लिए use मे लाया जाता हे। इस methods में जितनी communication line उपयोग मे लाई जाती है।

उतनी ही संख्या में transfer किए जाने वाले data को bits  या signal के रूप में break कर दिया जाता है, और एक साथ यह data एक ही समय पर अलग अलग lines के माध्यम से send कर दिया जाता है इस प्रकार एक ही समय पर data को transfer  करने के लिए किया जाता है, यहां data Serial  communication कि तुलना में कई गुना तेज speed में transfer  किया जा सकता है। परंतु यहा use  में लाई जाने वाली communication  channel  cost भी अधिक होती है।

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :