तेजस के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
Fact About Tejas : भारतीय वायुसेना को ताकतवर बनाने के उद्देश्य से स्वदेशी ताकतवर फाइटर प्लेन तेजस को बनाया गया है , तेजस की गर्जना से पड़ोसी देशो में डर है. आइए जानते हैं कि स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस के बारे में …..
Fact About Tejas :
- तेजस एक संस्कृत शब्द है जिस का अर्थ है, तेज और शक्तिशाली। इसका नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा तेजस रखा गया था।
- लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LAC) प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए 1984 में एलडीए (एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी) को बनाया गया था।
- तेजस ने अपनी पहली उड़ान 4 जनवरी 2001 को भरी थी। अब तक तेजस कुल 3500 से अधिक बार उड़ान भर चुका है।
- इसको बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च आता हैं |
- तेजस में अमेरिकी इंजन और इजरायली रडार लगे है |
- तेजस बहुत ही हल्का लड़ाकू विमान है जिसे कार्बन फाइबर से बनाया गया है, जिसके कारण से यह रडार की पहुंच में भी नही आता है |
- इसका वजन 6560 KG है, साथ ही इसकी लंबाई 13.2 मीटर है |
- तेजस के पंखे 8.2 मीटर चौड़े हैं |
- तेजस की ऊंचाई 4.4 मीटर है, वही इसकी रफ्तार 1350 किमी प्रति घंटा है |
- यह आर 73 एयर टू एयर , लेजर गाइडेड और अस्त्र जैसी मिसाइलो से सुसज्जित है |
- तेजस मल्टी रोल विमान है जिसके कारण इसको उड़ाना आसान है |
- तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है |
- यह चीन और पाकिस्तान की ओर से मिलकर बनाए गए GF17 थंडर से भी ताकतवर है |
- तेजस में हवा में ईंधन की आपूर्ति संभव है |
- इसकी ईंधन क्षमता 2500 लीटर है |
- तेजस मात्र 460 मीटर रनवे पर दौड़कर हवा में उड़ान भर सकता है |
- तेजस क्षमता के मामले में यह फ्रांस में निर्मित मिराज 2000 के समान है।