तेजस के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | Fact About Tejas

0
fact-about-tejas
fact-about-tejas

तेजस के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

Fact About Tejas : भारतीय वायुसेना को ताकतवर बनाने के उद्देश्य से  स्वदेशी ताकतवर फाइटर प्लेन तेजस को बनाया गया है , तेजस की गर्जना से पड़ोसी देशो में डर है. आइए जानते हैं कि स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस के बारे में …..

Fact About Tejas :

  1. तेजस एक संस्कृत शब्द है जिस का अर्थ है, तेज और शक्तिशाली। इसका नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा तेजस रखा गया था।
  2. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LAC) प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए 1984 में एलडीए (एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी) को बनाया गया  था।
  3.  तेजस ने अपनी पहली उड़ान 4 जनवरी 2001 को भरी थी। अब तक तेजस कुल 3500 से अधिक बार उड़ान भर चुका है।
  4. इसको बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च आता हैं |
  5. तेजस में अमेरिकी इंजन और इजरायली रडार लगे है |
  6. तेजस बहुत ही हल्का लड़ाकू विमान है जिसे कार्बन फाइबर से  बनाया गया है, जिसके कारण से यह रडार की पहुंच में भी नही आता है |
  7. इसका वजन 6560 KG है, साथ ही  इसकी लंबाई 13.2 मीटर है |
  8. तेजस  के पंखे 8.2 मीटर चौड़े हैं |
  9. तेजस की ऊंचाई 4.4 मीटर है, वही इसकी रफ्तार 1350 किमी प्रति घंटा है |
  10. यह आर 73 एयर टू एयर , लेजर गाइडेड और अस्‍त्र जैसी मिसाइलो से सुसज्जित है |
  11. तेजस मल्‍टी रोल विमान है जिसके कारण  इसको उड़ाना आसान है |
  12. तेजस  50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है |
  13. यह चीन और पाकिस्‍तान की ओर से मिलकर बनाए गए GF17 थंडर से भी ताकतवर है |
  14. तेजस  में हवा में ईंधन की आपूर्ति संभव है |
  15. इसकी ईंधन क्षमता 2500 लीटर है |
  16. तेजस मात्र 460 मीटर रनवे  पर दौड़कर हवा में उड़ान भर सकता  है |
  17. तेजस क्षमता के मामले में यह फ्रांस में निर्मित मिराज 2000 के समान है।

इसे भी पढ़े :