GST के बारे महत्वपूर्ण तथ्य :
Fact About GST : GST का पूरा नाम Goods and Services Tax है , GST 1 जुलाई 2017 लागु किया गया | भारत में जीसटी लागु करने का सुझाव विजय केलकर समिति ने दिया था –
Fact About GST in hindi :
- GST का पूरा नाम ? – Goods and Services Tax
- CGST का पूरा नाम ? – Central Goods and Services Tax
- SGST का पूरा नाम ? – State Goods and Services
- IGST का पूरा नाम ? – Integrated Goods and Services Tax
- GST कब लागु किया गया ? – 1 जुलाई 2017
- GST कोंसिल का मुख्यालय कहा पर स्थित है? – New Delhi
- पहला राज्य जिसने जीएसटी बिल पारित किया? – तेलंगाना
- जीएसटी को लागू करने संबंधी प्रस्ताव को पारित करने वाले अंतिम राज्य का नाम क्या है? – जम्मू कश्मीर
- GST कोंसिल का अध्यक्ष कौन है? – वित्त मंत्री
- GSTN से तात्पर्य? – Goods and Services Tax Network
- जीएसटी कौंसिल में वित्त मंत्रियों के पैनल के अध्यक्ष ? – अमित मित्रा ( पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री )
- भारत में जीसटी लागु करने का सुझाव किसने दिया था? – विजय केलकर समिति ने
- किस अनुच्छेद के आधार पर जीएसटी परिषद का गठन हुआ? – 279 A
- GST पंजीकरण संख्या में कुल कितनी डिजिट है? – 15
- सर्वप्रथम GST बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे? – असीम दास गुप्ता
- GST परिषद में सम्मिलित सदस्यों की कुल संख्या है? – 33
- जीएसटी के तहत अपील के लिए सर्वोच्च संस्था कौन है? – सर्वोच्च न्यायालय
- किस संविधान संशोधन बिल के तहत GST बिल पारित किया गया? – 122 वाँ
- GST बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी? – 8 सितम्बर 2016
- GST बिल राज्यसभा में कब पारित किया गया? – 3 अगस्त 2016