Moody’s क्रेडिट एजेंसी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | Fact About Credit Rating Agency Moody’s

0
moodys-credit-rating-agency
moodys-credit-rating-agency

Moody’s क्रेडिट एजेंसी :

Credit Rating Agency Moody’s : किसी भी देश की आर्थिक तेजी का अंदाजा वहा के नागरिको की जीवन यापन में हो रहे तीव्र बदलावों से जाना जाता है इन बदलावो के पीछे सरकार द्वारा किये गये फैसले होते है जो नागरिको के जीवन जीने में सहायता प्रदान करते है और इन बदलावों से देश की आर्थिक स्तिथि भी मजबूत होती है वर्तमान समय में देश की आर्थिक स्थिति पर विश्व के देशो कि नजर है क्योकि भारत  विकासशील देश है जिसकी GDP वर्तमान समय में सबसे मजबूत है इसी GDP पर नजर रखने के लिए विश्व की अनेक आर्थिक रेटिंग एजेंसियां है जिनमे तीन प्रमुख रेटिंग एजेंसी है जिनका नाम Moody’s , Fitch , S&P है  | इस आर्टिकल में Moody’s के बारे में जानेंगे….

Fact About Credit Rating Agency Moody’s :

  1. मूडीज दुनिया की तीन बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक है।
  2. मूडीज की स्थापना वर्ष 1908 में  की गई थी।
  3. साथ ही रेटिंग देने के सिस्टम की शुरुआत 1909 में जॉन मूडी ने की थी |
  4. Moody’s कॉर्पोरेशन, Moody’s इन्वेस्टर्स सर्विस की पेरेंट कंपनी है |
  5. यह रेटिंग एजेंसी विश्व के देशो की सरकारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा जारी बांड पर आधारित वित्तीय अनुसंधान करती है।
  6. इसी आधार पर वह किसी देश की क्रेडिट रेटिंग जारी करती है।
  7. किसी भी देश की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी में उपस्थित 100 से भी अधिक आर्थिक विशेषज्ञों के साथ तय की जाती हैं |
  8. मूडीज के द्वारा Aaa से लेकर C तक की रेटिंग जारी करती है। जिसमे Aaa सबसे बेहतर रेटिंग और C सबसे खराब रेटिंग होती है।
  9. इसके अलावा एजेंसी के द्वारा ग्रेडिंग के लिए 9 सिम्बल- Aaa, Aa, A, Baa, Ba, B, Caa, Ca और C तय किए गए हैं। Aa से लेकर Caa तक की 1, 2, 3 सब-कैटेगरी भी होती हैं |
जब भी किसी देश कि क्रेडिट रेटिंग में उछाल आता है तो उससे उस देश के नागरिको पर निम्न प्रभाव पड़ता है :
  1. उस देश में कर्ज सस्ता और आसानी से मिल जाता है |
  2. विदेशी कंपनियां उस देश में पैसा लगाएंगी |
  3. अच्छी क्रेडिट रेटिंग देश के आर्थिक विकास में तेजी की और इशारा करता है |
  4. अच्छी क्रेडिट रेटिंग से महंगाई घटने की उम्मीद बढ़ जाती है।
  5. शेयर बाजार में उत्साह का माहौल रहेगा और शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न मिलेंगे।
  6. विदेशी निवेश बढ़ने से रुपया भी मजबूत होगा।

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :