मध्य प्रदेश प्रदुषण बोर्ड में नौकरी
Jobs in MP Polution Board : देश में बढ़ रहे प्रदुषण को रोकने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश प्रदुषण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Board ) के द्वारा Assistant Engineer / Scientist की सीधी भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसका 23 नोटिफिकेशन 2019 को जारी किया गया था आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर विभाग को अपना ONLINE आवेदन प्रस्तुात कर सकते हैं। इस भर्ती सूचना के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यिता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.logicguru.org इस पेज में नीचे दी गई है।
Jobs in MP Polution Board :
विभाग/संस्था / संगठन का नाम (Name of Department) :
पदों के नाम (Name of Posts) :
- Assistant Engineer ( Environment )
- Scientist
पदों के नाम (Name of Posts) :
वेतनमान (Pay Scale) :
** वेतनमान संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन जरुर पढ़े।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :
- Assistant Engineer ( Environment ) – BE , BTech
- Scientist – Botony , Julogy ( Bechelor )
** शैक्षणिक योग्य ता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन जरुर पढ़े।
आयु सीमा (Age Limit) :
इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की आयु 24 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
** आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें।
आरक्षण (Reservation) :
** पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :
सामान्य (General Category) – 1000/- रूपये।
अपिव (OBC- नॉन क्रीमीलेयर , अजा/अजजा/दिव्यां ग/महिला (SC/ST/PwD/Woman) ) – 800/- रूपये।
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :-
इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट पर जाकर समस्त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा।
** आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23 सितम्बर 2019
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24 नवम्बर 2019
विशेष नोट (Note):
आप सभी से विशेष अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन ध्यानपूर्वक कर लें एवं आवेदन करने से पहले समझ से काम ले। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गयेनिर्देश ही सही माने जावेंगे।
निवेदन (Request) :
आप सभी से निवेदन है कि इस Link को अधिक से अधिक दोस्तों से वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।