UNODC के बारे में तथ्य | fact about UNODC

0
fact-about-unodc
fact-about-unodc

UNODC के बारे में तथ्य

fact about UNODC : विश्व में बढ़ते मादक पदार्थो के सेवन व् उनकी तस्करी की रोकथाम के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा यूएनओडीसी की स्‍थापना 1997 में की गई थी | संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण कार्यक्रम और अंतर्राष्‍ट्रीय अपराध रोकथाम केन्‍द्र को मिलाकर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुधारों के तहत‍ इस संगठन की स्थापना गई थी।

यूएनओडीसी  का पूरा नाम United Nations Office on Drugs and Crime है , इस कार्यालय का अधिकार क्षेत्र संयुक्‍त राष्‍ट्र के समझौतों में निहित है, जैसे मादक पदार्थों के बारे में तीन समझौते, यूएन कन्‍वेंशन अगेंस्‍ट ट्रांस नेशनल ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम और व्‍यक्तियों की तस्‍करी के बारे में, थल, जल और वायु के रास्‍ते प्रवासियों की तस्‍करी के बारे में तथा आग्‍नेयआस्‍त्रों को अवैध रूप से बनाने और तस्‍करी के बारे में उसके तीन प्रोटोकॉल, भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध संयुक्‍त राष्‍ट्र समझौता, आतंकवाद के विरुद्ध सार्वभौम समझौते और अपराधों की रोकथाम तथा दंड न्‍याय संबंधी संयुक्‍त राष्‍ट्र मानकों एवं नियमों में निहित है। इन समझौतों की मदद से यूएनओडीसी, सदस्‍य देशों को अवैध मादक पदार्थों, अपराध एवं आतंकवाद के मुद्दों का समाधान देने में मदद करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्‍ली में है |
अर्थात इस संगठन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य विश्व भर में तेजी से फेल रहे मानव तस्करी , मादक पदार्थो की तस्करी , आतंकवाद और अवैध रूप से अस्त्र शस्त्र की तस्करी आदि की रोकथाम के लिए विश्व के देशो को एकजुट कर इनके खिलाफ एकजुट होकर प्रयास करना और इनकी रोकथाम में आने वाली परेशानीयों एक साथ चर्चा करके दूर करने का प्रयास करना है |

fact about UNODC

संस्था के निर्माण का मुख्य उद्देश्य :

  1. मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम करना |
  2. उपचार और देखभाल करना |
  3. मादक पदार्थों का सेवन करने वालों और कैदियों के बीच एचआईवी की रोकथाम करना |
  4. मानव तस्‍करी की रोकथाम करना |
  5. भ्रष्‍टाचार को कम करना |

इसे भी पढ़े :