कौन बना आईबी और रॉ का नया चीफ जानिए | know new IB and RAW chief

0

आईबी और रॉ का नया चीफ :

IB and RAW chief : बुधवार को मोदी सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का प्रमुख एवं सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के डॉयरेक्टर के रूप में नियुक्ति की है। जहाँ अरविंद कुमार और सामंत दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वही अरविंद  कुमार असम-मेघालय कैडर और सामंत गोयल पंजाब कैडर से हैं।

know new IB and RAW chief :

कौन है  सामंत गोयल ?

samantgorl
samantgorl (source : indianbureaucracy.com)

 

ऐसा माना जाता है कि सामंत गोयल फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2016 सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति बनाने वाले अफसरों में शामिल हैं।सामंत गोयल को पाकिस्तान एक्सपर्ट माना जाता है। 1990 के दशक में उग्रवाद से जूझ रहे पंजाब के हालात को भी उन्होंने संभालने में भूमिका निभाई थी। नए रॉ चीफ सामंत गोयल, मौजूदा चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो ढाई साल की सेवा के बाद रिटायर हो रहे हैं , लोकसभा चुनाव की वजह से अनिल कुमार धस्माना को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला था।

 

कौन है अरविंद कुमार ?

arvind kumar
arvind kumar (source : indianbureaucracy.com)

इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए डॉयरेक्टर अरविंद कुमार को जम्मू-कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. वर्तमान में वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में  विशेष सचिव कश्मीर हैं. सामंत गोयल की तरह अरविंद कुमार भी 1984 बैच के ही अफसर है वह असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं | वह  राजीव जैन की जगह लेंगे जिनकी नियुक्ति दिसम्बर 2016 में हुई थी |

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :