आईबी और रॉ का नया चीफ :
IB and RAW chief : बुधवार को मोदी सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का प्रमुख एवं सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के डॉयरेक्टर के रूप में नियुक्ति की है। जहाँ अरविंद कुमार और सामंत दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वही अरविंद कुमार असम-मेघालय कैडर और सामंत गोयल पंजाब कैडर से हैं।
know new IB and RAW chief :
कौन है सामंत गोयल ?
samantgorl (source : indianbureaucracy.com) |
कौन है अरविंद कुमार ?
arvind kumar (source : indianbureaucracy.com) |
इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए डॉयरेक्टर अरविंद कुमार को जम्मू-कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. वर्तमान में वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष सचिव कश्मीर हैं. सामंत गोयल की तरह अरविंद कुमार भी 1984 बैच के ही अफसर है वह असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं | वह राजीव जैन की जगह लेंगे जिनकी नियुक्ति दिसम्बर 2016 में हुई थी |