परिचय
brics : ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जहां विश्वभर की 43% आबादी रहती है, जहां विश्व का सकल घरेलू उत्पाद 30% है और विश्व व्यापार में इसकी 17% हिस्सेदारी है। ब्रिक्स की परिकल्पना गोल्ड मैन सेचस के कर्मी जिम ओ नील दवारा 2001 में की गयी थी |
इसके अंतर्गत आने वाले पांच देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका है. आरम्भ में इसके अंतर्गत केवल 4 देश थे और इसे ब्रिक कहा जाता था, किन्तु वर्ष 2010 में इसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हो गया और इसे ब्रिक्स कहा जाने लगा |
important information about brics
क्या है न्यू डेवलपमेंट बैंक?
- न्यू डेवलपमेंट बैंक, जिसे पहले ब्रिक्स बैंक के अनौपचारिक नाम से भी जाना जाता था, की स्थापना इन पाँच देशों में वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा देने के लिये की गई है।
- इस बैंक और फंड को पश्चिमी देशों के वर्चस्व वाले विश्व बैंक और आईएमएफ जैसी संस्थाओं के टक्कर में खड़ा किया जा रहा है।
- इसकी शुरुआत भारत की पहल पर 2014 में हुई थी।
- केवी कामथ इसके अध्यक्ष हैं जो की भारत से है |
- इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- प्रथम ब्रिक शिखर सम्मेलन – 2009, रूस (येकातरिनबर्ग) में
- दूसरा ब्रिक शिखर सम्मेलन – 2010, ब्राजील (ब्रासीलिया) में
- तीसरा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन – 2011, चीन (सान्या) में
- चौथा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन – 2012, भारत (नई दिल्ली) में
- पांचवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन – 2013, दक्षिण अफ्रीका (डरबन) में
- छठा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन – 2014, ब्राजील (फोर्टलीजा) में
- सातवाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, 2015 में रूस के संघीय क्षेत्र बाश्कोर्तोस्तान के ऊफा में
- 8वाँ ब्रिक्स सम्मेलन – 2016 , भारत (गोवा ) में
- 9वाँ ब्रिक्स सम्मेलन 2017, चीन (शियामेन ) में
- दक्षिण अफ्रीका , जोहान्सबर्ग में वर्ष 2018 में अपनी अध्यक्षता में ‘10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी की |