कौन है देश की पहली महिला वित्त मंत्री | indias first women finance minister

0
indias-first-finance-minister
indias-first-finance-minister

देश की पहली महिला वित्त मंत्री :

indias first women finance minister : 2019 में केंद्र में मोदी सरकार बनते ही मंत्रियों के विभागों के बटवारे से लेकर मंत्री परिषद के सदस्यों तक का नाम काफी चर्चा में रहा , इस फिर प्रधानमन्त्री मोदी के मंत्री परिषद में विभागों के बटवारे के दौरान सबसे चौकाने वाला देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का है इससे पहले इंदिरा गाँधी में भी कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय संभाला था किन्तु देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनने का गौरव् निर्मला सीतारमण को हासिल हुआ तो आइये जानते है देश की पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में ……

indias first women finance minister

निर्मला सीतारमण का प्रारम्भिक जीवन काल  :

देश की पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्म तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक साधारण से परिवार में 18 अगस्त 1959 को हुआ था। उनके पिता रेलवे में काम करते थे और उनकी मां घर संभालती थीं। पिता की नौकरी में बार-बार ट्रांसफर होता रहता था, जिस कारण से  वह तमिलनाडु के कई हिस्सों में रहीं।

 निर्मला सीतारमण की शिक्षा :

सीतारमण ने तमिलनाडु के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से बीए किया और साल 1980 में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री हासिल की.जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय से एम. फिल. किया. इसके बाद उन्होंने गैट फ्रेमवर्क के तहत इंडो-यूरोपियन टेक्सटाइल ट्रेड विषय पर पीएचडी की. वो नेशनल कमिशन फॉर वुमन की सदस्य भी रह चुकी हैं. निर्मला सीतारमण हैदराबाद भारत में प्रणव स्कूल के संस्थापको में से एक हैं , निर्मला सीतारमण भारत की महिला राष्ट्रीय आयोग की मेम्बर भी रह चुकी हैं |

निर्मला सीतारमण का राजनीतिक सफ़र :

सीतारमण के पति डॉक्टर पराकाला प्रभाकर  2000 के शुरुआती दशक में अविभाजित  आंध्र प्रदेश में बीजेपी  इकाई के प्रवक्ता थे. इस दौरान निर्मला सीतारमण भी धीरे-धीरे बीजेपी में लोकप्रियता हासिल करती गईं. और वर्ष  2006 में बीजेपी की सदस्यता ली  लेकिन साल 2014 में वो नरेंद्र मोदी के मंत्रालय का हिस्सा बनीं, इससे पहले वो बीजेपी की प्रवक्ता बनी |
 उन्हें  3 सितम्बर 2017 को मोदी जी के मंत्रीमंडल विस्तार के बाद उन्हें देश के रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी हैं. इससे पहले वह वाणिज्य और उद्योग, वित्त व कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री रह चुकी हैं. वर्तमान में  पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को नया वित्‍त मंत्री बनाया गया है। देश की पहली रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर इतिहास बना दिया है। वे भारत की पहली पूर्ण कालिक वित्‍त मंत्री बन गई हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने 1970 से 1971 के बीच वित्‍त मंत्री का अतिरिक्‍त कार्यभाल संभाला था। ऐसे में पूर्णकालिक वित्‍त मंत्री बनकर निर्मला ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। इससे पहले पिछले कार्यकाल में पूर्णकालिक रक्षा मंत्री का पद संभालकर निर्मला सीतारमण ने इतिहास रच दिया था।

संक्षिप्त परिचय

जन्म – 18 अगस्त सन 1959, तिरूचिरापल्ली, तमिलनाडु, भारत
पूरा नाम – निर्मला सीतारमण
पति का नाम – डॉ. परकाल प्रभाकर
बच्चे – एक लड़की
राजनैतिक पार्टी – बीजेपी
आवास – नई दिल्ली
शिक्षा – जवाहरलाल विश्वविद्यालय से एम. फिल.
धर्म – हिन्दू
वर्तमान में पद – भारत की महिला वित्त मंत्री, 30 मई 2019
बीजेपी में कदम – 2006 में निर्मला सीतारमण भारतीय जनता पार्टी से जुडी

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढे :