भारतीय सेना की प्रमुख कमानो की सूची | List of TOP Commando of Indian Army

0
list-of-top-commando-of-indian-army
list-of-top-commando-of-indian-army

भारतीय सेना की प्रमुख कमान

Commando of Indian Army: किसी भी देश की प्रमुख ताकत वहां की सेना होती है क्योकि यदि सेना मजबूत है तो देश सुरक्षा पर कोई आंच नही आता है और भारत में भी तीन सेना है जो कि जल सेना , थल सेना , वायु सेना के नाम से जानी जाती है और इस तीनो सेनाओ को अलग अलग कमान में विभाजित किया गया है जिससे सीमाओ पर निगरानी रखने में आसानी होती है साथ ही देश की सुरक्षा भी अक्षुण बनी रहते है तो आइये जानते है कि तीनो सेनाओ के मुख्य कमान कौन कौन से है …….

List of TOP Commando of Indian Army :

भारतीय नौसेना की कुल 3 कमान है जो की इस प्रकार है ….
क्रमांक कमान मुख्यालय
01 पूर्वी नौसेना कमान विशाखापट्टनम
02 पश्चिमी नौसेना कमान मुंबई
03 दक्षिणी नौसेना कमान कोचीन

 

भारतीय वायु सेना की कमान

भारतीय वायु सेना की कुल 7 कमान है जो की इस प्रकार है ….
क्रमांक कमान मुख्यालय
01 पूर्वी वायु कमान शिलांग
02 पश्चिमी वायु कमान दिल्ली
03 दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान गांधीनगर
04 दक्षिणी वायु कमान तिरुवनंतपुरम
05 केंद्रीय वायु कमान इलाहाबाद
06 प्रशिक्षण कमान बेंगलुरु
07 रखरखाव कमान नागपुर

भारतीय सेना की कमान

 भारतीय सेना की कुल 7  कमान है जो की इस प्रकार है ….
क्रमांक कमान मुख्यालय
01 पूर्वी कमान कोलकाता
02 पश्चिमी कमान चंडीमंदिर
03 उत्तरी कमान उधमपुर
04 दक्षिणी कमान पुणे
05 सेना प्रशिक्षण कमान शिमला
06 केंद्रीय कमान लखनऊ
07 दक्षिण-पश्चिमी कमान जयपुर

 

तटरक्षक बल क्षेत्र

 तीनो सेनाओ के अलावा समुद्र तट की देखरेख के लिए तट रक्षक बल का भी गठन किया गया है इन तट रक्षक बल की कुल 5 कमान है जो की इस प्रकार है ….
क्रमांक क्षेत्रीय मुख्यालय मुख्यालय
01 उत्तर पश्चिम क्षेत्र (उ.प.) गांधीनगर
02 पश्चिमी क्षेत्र (प) मुंबई
03 पूर्वी क्षेत्र (ई) चेन्नई
04 पूर्वोत्तर क्षेत्र (उ.पू) कोलकाता
05 अंडमान और निकोबार क्षेत्र पोर्ट ब्लेयर

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े: