ओम बिडला :
know about om birla : 17वीं लोकसभा का गठन हो चुका है। अगले लोकसभा अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और राजस्थान में कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से सांसद ओम बिड़ला का नाम चयनित किया गया है तो आइये देश के नये लोकसभा अध्यक्ष के बारे में ।
know about om birla :
- ओम बिड़ला का जन्म 4 दिसंबर 1962 को कोटा में हुआ था।
- इनके पिता का नाम श्रीकृष्ण बिड़ला और माता का नाम शकुंतला देवी हैं |
- उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्रसंघ चुनाव से की थी।
- वह 1992 से 1995 के बीच राष्ट्रीय सहकारी संघ लिमिटेड के उपाध्यक्ष रहे |
- ओम बिड़ला 2003, 2008 और 2013 यानी तीन बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।
- वह 2004 से 2008 तक राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे।
- वह छह साल तक अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और फिर भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष रहे।
- ओम बिड़ला साल 2014 व 2019 में राजस्थान के कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।
- इनकी पत्नी का नाम डॉ. अमिता बिड़ला है।
- ओम बिड़ला ने मात्र 17 साल की उम्र से राजनीति में कदम रखा था।
- ओम बिड़ला ने साल 2003 में कोटा साउथ विधानसभा से पहला चुनाव लड़ा और कांग्रेस के कद्दावर नेता शांति धारीवाल को हराया था।
- साल 2014 में पहली बार ओम बिड़ला ने लोकसभा चुनाव लडा । उस वक्त उन्होंने कांग्रेस के इज्याराज सिंह को 2 लाख से ज्यादा भारी मतो के अंतर से हराया था।
- साल 2019 के चुनाव में भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और वे कांग्रेस के रामनारायण मीणा को हराकर संसद पहुंचे।
- ओम बिड़ला के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां भी हैं।
- ओम बिड़ला की पहचान राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने वाले नेता की है।
- 2014 की लोकसभा में ओम बिड़ला को कई समितियों में जगह मिली थी. उन्हें प्राक्कलन समिति, याचिका समिति, ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति, सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया था |