परिचय :
Madhya Pradesh cricketers : मध्यप्रदेश में कई नामी क्रिकेटर ने जन्म लिया को और पूरी दुनिया में मध्यप्रदेश का का नाम रोशन किया इन क्रिकेटर की सूचि इस प्रकार है –
मध्यप्रदेश के क्रिकेट खिलाडी (Madhya Pradesh cricketers)
मंसूर अली खान पटौदी, भोपाल :
- सबसे कम उम्र पहले टेस्ट कप्तान (21 वर्ष) |
- इनकी कप्तानी में भारत ने विदेश में पहली टेस्ट सीरिज न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती |
सैयद मुश्ताक अली , इंदौर ( उपनाम केप्टन ) :
- इनके नाम से सेयद मुश्ताक अली ट्राफी (20-20 टूर्नामेंट)
- मुश्ताक अली के पिता होलकर क्रिकेट स्टेडियम के Opening Batsman थे
- विश्व की सभी प्रमुख टीमों के विरुद्ध मुस्ताक अली भारतीय टीम लिये कप्तानी कर चुके है |
- 1936 में भारतीय टीम के खिलाड़ी के रूप में शतक बनाया था
- प्रथम भारतीय पहली टेस्ट शतक विदेशो में ( इंग्लेण्ड के खिलाफ ) |
- First Class Cricket में 10000 से अधिक रन बनाएं |
- मुश्ताक अली को सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मानित भी किया है
- MCC के आजीवन मानद सदस्य भी रहे |
नरेंद्र हिरवानी , इंदौर :
- वर्ष 1997- 98 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारीयो में 8-8 विकेट लेने का रिकॉर्ड |
- एक ही मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी |
सी के नायडू(कर्नल) , जन्म नागपुर ( निवास इंदौर ) :
- टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे|
देवेंद्र बुंदेला , इंदौर :
- मध्य प्रदेश रणजी टीम के कप्तान
चंदू सरवटे ( चंद्रशेखर त्रिंबक सरवटे ) , इंदौर :
- बल्लेबाज / गेंदबाज
सुधीर असनानी , भोपाल :
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग कर चुके है |
राहुल द्रविड़ (उपनाम दीवार) , इंदौर :
- 2005-2017 भारतीय टीम के कप्तान रह चुके है |
- वर्ष 2004 में आईसीसी प्लेयर और वर्ष के टेस्ट प्लेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- 2012 मार्च में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से सन्यास ले लिया |
- वर्तमान में ये भारतीय Under 19 टीम के कोच के पद पर है | वर्ष 2017-2018
अमय खुरासिया , जबलपुर :
- 1999 क्रिकेट विश्व कप टीम में शामिल |
- मध्य प्रदेश मे तीन स्तर के एकमात्र कोच ।
संजय जगदाले , इंदौर :
- बीसीसीआई के सचिव पद पर रह चुके है |
- Bowling: Right-arm off break
नरेंद्र मेनन , इंदौर :
- मप्र क्रिकेट संगठन के पूर्व सचिव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर |
- 1993 से 98 तक अंतरराष्ट्रीय अंपायर रहे |
जय प्रकाश यादव, भोपाल :
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं |
भारतीय रेलवे की टीम से खेलते हैं |
ईश्वर पांडेय , रीवा ( गेंदबाज ) :
- तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे मध्यप्रदेश की टीम से खेलते है
- सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट मध्यप्रदेश में पांडे ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 मैच में हैट्रिक बनाई। 2017-2018
नमन ओझा , उज्जैन :
- बल्लेबाज / कीपर
- ओझा ने पहला प्रथम श्रेणी का मैच 2000-01 में मध्य प्रदेश में खेला।
संध्या अग्रवाल , इंदौर :
- भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी है
- संध्या अग्रवाल अर्जुन एवं विक्रम अवार्ड से पुरस्कृत हैं
राजेश्वरी ढोलकिया :
- महिला क्रिकेट की International ख्याति प्राप्त महिला है |
- 1975 में ऑलराउंडर के रूप में न्यूजीलैंड दौरे हेतु चुनी गई थी |
- मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट की कप्तान रही