आयुष्मान भारत योजना | Ayushman Bharat Yojana

0
ayushman-bharat-yojana
ayushman-bharat-yojana
आयुष्मान भारत योजना : 50 करोड़ भारतीय को लाभान्वित करने के उद्देश से केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का शुभारंभ कर दिया है | सरकार द्वारा इस योजना को  विश्व की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम के तौर पर पेश किया गया | भारत के लगभग सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 445 जिले के अंतर्गत लगभग 10 करोड परिवार के लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे |

आयुष्मान भारत योजना / Ayushman Bharat Yojana …… ?

  • सरकार द्वारा इस के अंतर्गत निम्न वर्ग एवं निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों को अधिक महंगे मेडिकल बिल से छुटकारा दिलाने का लक्ष्य रखा है |
  • योजना के अंतर्गत परिवारों को गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार एवं शहरी श्रमिकों की पेशेवर श्रेणियों में विभक्त किया गया है |
  • योजना के अंतर्गत नवीनतम सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के अनुसार गांवों के 8.03 करोड़ एवं शहरों के 2.33 परिवारों को शामिल किया गया है |
  • इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष राशि पांच लाख रुपये तक की कवरेज दी जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत लोग सरकारी या निजी अस्पताल में कैशलेस इलाज करा सकेंगे |
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत अब देश के करीब 10 हजार अस्पतालों में ढाई लाख से ज्यादा बेड गरीबों के लिए रिजर्व हो जाएंगे |
  • इस योजना के अंतर्गत  जल्द होगी 1 लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती होगी |

योजना में सम्मिलित होने हेतु पात्रता :

Step 1 :
सबसे पहले आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) की वेबसाइट पर जाये https://mera.pmjay.gov.in.

Step  2 :

  • यहां अपना Mobile Number डालना होगा उसके बाद एक OTP आएगा |
  • OTP को वेबसाइट पर डालकर Verify करने के बाद एक पेज खुल जाएगा |
  • जहां आप देख सकते हैं कि योजना में सम्मिलित हैं या नहीं |

अगर Website पर नाम नहीं है, तो  क्या करे ?

  • Website पर आपका नाम नहीं है तो इसी वेबसाइट पर SICC (सोशल इकोनॉमिक कास्ट सेंसस) का Link है |
  • इस Link पर जाकर आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम और राज्य आदि जैसे डिटेल डालने होंगे
  • इसके बाद डिटेल खुल जाएगी | इसके अलावा योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी हेतु नजदीकी सरकारी या योजना में शामिल निजी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं |
  • यहां आपकी मदद के लिए सरकार ने आयुष्मान मित्र/आरोग्य मित्र तैनात किये हैं

अस्पताल में ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ  :

इस योजना का लाभ लेने हेतु योजना में शामिल अस्पताल के आयुष्मान मित्र या आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क से संपर्क करना होगा, वहां आपको पहचान पत्र जैसे दस्तावेज दिखाने होंगे जैसे की – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड, ध्यान रहे आधार कार्ड की कोई अनिवार्यता नहीं है, और हेतु आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा |

विभिन्न बीमारियों का इलाज करा सकते हैं :

इस योजना में सम्मिलित अस्पतालों में 1300 से ज्यादा बीमारियों और इससे संबंधित पैकेज को इलाज में शामिल किया गया है – जिसमें आंख-दांत का ऑपरेशन, सीटी स्कैन, कैंसर की सर्जरी,  हार्ट की बाइपास सर्जरी,  एमआरआई जैसी तमाम चीजें सम्मिलित हैं सरकार लोगों की  सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर (14555) भी जारी किया है, आप इस पर फोन कर योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं.

योजना सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु इस Website को Visit करे |

इसे भी पढ़े :