भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किये परिवर्तन:
national education policy : भारत सरकार द्वारा छात्रों को बड़ी राहत देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) में महत्वपूर्ण बदलाव का निर्णय किया है
2019 के शैक्षणिक सत्र से NCERT (एनसीइआरटी) के पाठ्यक्रम को घटाकर आधा कर दिया जाएगा।
याद करना ही शिक्षा का मतलब नहीं – शिक्षा नीति :
मीडिया से मुखातिब होने के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़केर ने कहा कि ‘शिक्षा का मतलब
केवल याद करना या उत्तर पुस्तिका में लिखना भर नहीं होता है।
मानसून सत्र में छठी से आठवी कक्षा तक बच्चों को लेकर पास-फेल का संशोधन भी लाया जाएगा।
यह संशोधन “राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 (RTE – ACT 2009)” के तहत ला ने का फैसला किया गया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कैबिनेट के सामने इस महीने के अंत में पेश किया जाएगा।