विश्व कप विजेताओ की सुची || world cup winners list

0
world-cup-winners-list
world-cup-winners-list

किस देश ने सबसे ज्यादा विश्व कप जीते ?

world cup winners : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप  4 साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जाता है. पहला ICC क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में 1975 में खेला गया था. वेस्ट इंडीज ने 1975 और 1979 के दोनों शुरुआती विश्व कप जीते थे. भारत ने 1983 में फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर अपना पहला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट जीता था. क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लॅण्ड आज तक कोई क्रिकेट विश्व कप नही जीत पाया है जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल देश है जिसने 5 विश्व कप जीते हैं और तीन बार उपविजेता भी रहा है. भारत और वेस्टइंडीज केवल दो देश हैं जिन्होंने दो-दो बार क्रिकेट विश्व कप जीता है. तो आइये जानते है कि किन किन देशो ने कब , कहाँ और कितनी बार विश्व कप जीता है ……

world cup winners list :

वर्ष मेजबान देश आयोजित स्थल विजेता उपविजेता
1975 इंग्लैंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया
1979 इंग्लैंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन वेस्टइंडीज इंग्लैंड
1983 इंग्लैंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन भारत वेस्टइंडीज
1987 भारत और पाकिस्तान ईडन गार्डन, कोलकाता ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1992 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न पाकिस्तान इंग्लैंड
1996 भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया
1999 इंग्लैंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान
2003 दक्षिण अफ्रीका, केन्या और जिम्बाब्वे वांडरर्स, जोहान्सबर्ग ऑस्ट्रेलिया भारत
2007 वेस्टइंडीज केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका
2011 बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई भारत श्रीलंका
2015 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
2019 इंग्लैंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन इंग्लैंड न्यूजीलैंड

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े: