JCB JCB क्या है | JCB ki khudai | History of JCB

0
what-is-jcb-ki-khudai
what-is-jcb-ki-khudai

JCB क्या है :

History of JCB : JCB की फुल फॉर्म “Joseph Cyril Bamford”  है, JCB का यह नाम इसके संस्थापक Joseph Cyril Bamford से मिला है. JCB एक Heavy Equipment Manufacturing कंपनी है जिसकी स्थापना Joseph Cyril Bamford के द्वारा सन 1945 में की गई थी. JCB का Headquarters Rocester, Staffordshire, United Kingdom में स्थित है|

History of JCB :

JCB को एक british multinational corporation के रूप में जाना जाता है और ये Agriculture और Demolition यानि कृषि और विध्वंस के लिए equipment का निर्माण करने का काम करती है। JCB equipment बनाने वाली विश्व की तीसरी सबसे बड़ी company है, JCB वर्तमान  में लगभग 300 प्रकार की मशीनों का निर्माण करती है | यह दुनिया का पहला ऐसा ब्रांड है जिसे ट्रेडमार्क इसके आविष्कार के 65 साल बाद सन 2009 में किया गया |

इसकी की दुनियाभर में 22 से ज्यादा फैक्ट्रीयाँ है. JCB के उत्पादों को 150 से अधिक देशों में बेचा जाता है। JCB कंपनी में काम करने वाले Employees की संख्या लगभग 11,000 है. भारत में JCB कंपनी को Escorts JCB Limited से जाना जाता था, जनवरी 2003 को इसका नाम बदल कर JCB रख दिया गया था |

इस company की first vehicle सन 1948 में निकली गयी थी जो की एक Farm trailer था। सन 1953 में jcb ने अपना पहला backhoe loader लांच किया।

JCB के मुख्य कार्य :

आज कल यह मशीन हर जगह मिल जाती है, इस मशीन के बिना निर्माण कार्य लगभग असंभव सा हो गया है क्यूंकि जिस काम के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और मजदुर चाहिए होते हैं ऐसे भारी और वजनी कामों को यह बड़ी आसानी से कर देती है| जेसीबी मशीन ज्यादातर गड्ढ़ा खोदना, मिटटी उठाना आदि कामों में आती है| यह सबसे हेवी मशीनों में से एक है|

Company          Private

Founded           1945

Revenue           £2.75 billion+

employees         11,000+

Industry            Heavy equipment

Headquarters       Rocester, Staffordshire, England

Parent             Transmissions and Engineering Services Netherlands

JCB               Joseph Cyril Bamford

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :

क्यों हो रहा है वायरल #JCBKiKhudai :

  • रही बात इन्टरनेट पर वायरल हो रहे हैशटैग #JCBKiKhudai का को तर्क नहीं है
  • इन्टरनेट के जमाने में सोशल मीडिया पर कब क्याो वायरल हो जाए किसे पता ?
  • इसका सबसे ताजा उदाहरण JCB पर चल रहे ट्रेडिंग मीम्सप हैं।
  • सोशल मीडिया  पर लोग लगातार जेसीबी  पर एक से बढ़कर एक मीम्स। पोस्ट कर रहे हैं।
  • इस ट्रेडिंग पीछे कारण यूट्यूब पर कुछ जेसीबी की खुदाई के विडियोज भी हैं।
  • दरअसल यूट्यूब पर जेसीबी के कुछ विडियोज हैं जिन पर  मिलियन व्यूज हैं ।

JCB  तर्क नहीं इन्टरनेट का ज़माना है कुछ भी वायरल हो सकता है यदि पोस्ट पसंद आई हो तो Share जरुर करे  |