भारत के प्रमुख तेलशोधक कारखानो की सुची | List of Oil refineries in India

0
list-of-oil-refineries-in-india
list-of-oil-refineries-in-india

भारत के प्रमुख तेलशोधक कारखानो की सुची

Oil refineries in India : भारत देश में तेल मुख्य रूप से आयात किया जाता है जब तेल देश में आयात किया जाता है तब उस तेल को परिष्कृत किया जाता है इसके लिए देश अनेक तेल परिष्करण शालाएं है | जिनकी संख्या 22 है जिनमे से 17 सार्वजनिक क्षेत्र की , दो संयुक्त क्षेत्र की तथा तीन निजी क्षेत्र की है , इस सभी तेल परिष्करण शालाओ की सुची इस प्रकार है…

List of Oil refineries in India :

  1. सार्वजनिक क्षेत्र गुवाहाटी
  2. आई.ओ.सी. , बरौनी
  3. आई.ओ.सी. , हल्दिया
  4. एम.आर.पी.एल. , मथुरा
  5. आई.ओ.सी. , डिग्बोई
  6. आई.ओ.सी. , पानीपत
  7. बी.पी.सी.एल , बोगाइगाँव ( IOC )
  8. आई.ओ.सी. , कोयली
  9. मुम्बई एवं  विशाखापत्तनम ( HPCL )
  10. कोचीन( BPCl )
  11. मनाली एवं नागापटटीनम ( चेन्नई प्रट्रोलियाम कार्पेरेशन लिमिटेड )
  12. नुमालीगढ़ ( नुमालीगढ़ रिफाइनरीय लिमिटेड )
  13. मंगलौर ( मंगलौररि फाइनरीय लिमिटेड )
  14. तातिपक ( ONGC )
  15. संयुक्त क्षेत्र बीना ( भारत ओमान फाइनरीय लिमिटेड)
  16. भटिंडा ( HPCL मित्तल एनजी लिमिटेड )
  17. निजी क्षेत्र जामनगर
  18. सेज-जामनगर ( रिलायन्स इंस्ट्रीज )
  19. वादिनार( एस्सार ऑयल लिमिटेड )
  20. पारादीप ( इडियन आयल ) , उड़ीसा

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :