Current affairs in hindi – 15 March 2020 :
भारत व विदेश में 15 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 15 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 15 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …
current affairs in one line :
- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है? – 15 मार्च को
- बिल गेट्स ने किस कंपनी के बोर्ड पद से इस्तीफा दे दिया? – माइक्रोसॉफ़्ट से
- फेसबुक ने महिला उधमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कौन सी पहल की शुरुआत की हैं? – प्रगति पहल की
- GST परिषद ने मोबाइल पर GST बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया हैं? – 18 प्रतिशत
- उत्तर प्रदेश सरकार ने कौशल विकास के लिए किन योजनाओ की शुरुआत की है? – कौशल योजना, युवा योजना, मुख्यमंत्री आप्रेंटिसशिप योजना
- किस राज्य में देश की पहली डिजिटल पार्सल लॉकर सेवा को शुरू किया गया है? – पश्चिम बंगाल में
- महाराष्ट्र के मंडवा में ROPAX फेरी वेसल और इसके टर्मिनल का उद्घाटन किसने किया? – केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया
- पूर्व ओलंपिक चैंपियन व भाला चैंपियन जिनका हाल ही में निधन हुआ है? – दाना जेटोपकोवा
- 2021 के वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम से किसे सम्मानित किया गया हैं? – टाइगर वुड्स को
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
-
14 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 14 march 2020 CA
-
13 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 13 march 2020 CA
-
12 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 12 march 2020 CA