मध्य प्रदेश में कोयला क्षेत्र | Coal field in Madhya Pradesh

0
coal-field-in-madhya-pradesh
coal-field-in-madhya-pradesh

परिचय :

मध्य प्रदेश खनिज सम्पदा से भरपूर प्रदेश है यहाँ पर अनेक खनिज उपस्थित है उनमे से एक खनिज है कोयला | सिंगरौली को प्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है उसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में कोयले की खाने (Coal field) है जिनकी सूची इस प्रकार है ….

मध्यप्रदेश के कोयला क्षेत्र की सूचि :

क्रमांक क्षेत्र (Coal field) प्रमुख तथ्य
01 सिंगरौली कोयला क्षेत्र दक्षिणी सीधी से दक्षिणी मिर्जापुर तक तिपझारियां , खाई , नवा नगी , परारी व मोरवा प्रमुख खाने
02 सोहागपुर कोयला क्षेत्र दक्षिणी रीवा कोयला क्षेत्र तलचर बराबर एवं लमेटा भागो में कोयला शैल
03 उमरिया कोयला क्षेत्र उमरिया के समीप क्षेत्रो में फैला हुआ
04 कोरार कोयला क्षेत्र उमरिया के उत्तर में
05 जोहिला कोयला क्षेत्र दक्षिण में बीरसिंह पुर और पाली रेलवे स्टेशन
06 मोहपानी कोयला क्षेत्र मुंबई जबलपुर रेलवे लाइन के समीप से उत्खनन आसन
07 शाहपुर तवा कोयला क्षेत्र बैतूल व होशंगाबाद के बीच तथा तवा नदी घाटी में सारणी ताप विद्युत केंद्र
08 कान्हा घाटी कोयला क्षेत्र दमुआ -कालीन , छपार , धोरवाली , निमरवेरा ,पनारा, हिंगन क्षेत्र
09 पेंच घाटी कोयला क्षेत्र बरकुही , चांदामेटा , परसिया क्षेत्र

 

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :