मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यवसायिक पार्क | Commercial parks of Madhya Pradesh

0
commercial-parks-of-madhya-pradesh
commercial-parks-of-madhya-pradesh

परिचय :

मध्य प्रदेश में व्यवसाय बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक व्यवसायिक पार्को (Commercial parks) का निर्माण करवाया गया है जहाँ पर विभिन्न व्यवसायों के लिए विभिन्न सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ सके साथ ही सरकार के राजस्व में भी इजाफा हो सके इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में अलग अलग प्रकार के व्यवसायिक पार्को (Commercial parks) का निर्माण किया गया है जिनकी सूची निचे दी गई है –

List of Commercial parks of Madhya Pradesh :

क्रमांक पार्क का नाम स्थान
01 दिव्यांग पार्क होशंगाबाद
02 स्टोन पार्क ग्वालियर व कटनी
03 अपेरल पार्क इंदौर
04 डिफेन्स पार्क पीथमपुर
05 डायमंड पार्क इंदौर
06 प्लास्टिक पार्क तामोट ( रायसेन )
07 डेटा सेंटर पार्क इंदौर
08 महिला पार्क इंदौर
09 ईको टूरिज्म पार्क रीवा
10 मसाला पार्क छिंदवाडा
11 जैव प्रोद्योगिक पार्क देपालपुर
12 जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क इंदौर
13 पहला आईटी पार्क भोपाल
14 पहला पुरातत्व पार्क दमोह
15 बायोटेक्नोलॉजी पार्क इंदौर
16 जैव ऊर्जा पार्क रीवा
17 पहला सौर ऊर्जा पार्क गनेशपुर
18 निर्यात उर्वरक औद्योगिक पार्क देवास

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :