विश्व के प्रमुख खनिज भंडार वाले देश :
Top minerals deposit country : किसी भी देश के सम्रद्ध होने में उस देश के खनिज उत्पादों के मुख्य रूप से योगदान रहता है विश्व के अनेक ऐसे देश है जहाँ खनिज पदार्थो का भंडार है और इन खनिज भण्डारो का दोहन करके ये देश अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है इन खनिज उत्पादों के निर्यात से ही इन देशो की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है जिससे यहाँ के नागरिको की भी आर्थिक सम्रद्धि सम्भव हुई है तो आइये जानते है विश्व के प्रमुख खनिज उत्पादक देशो के बारे में …..
Top minerals deposit country in the world :
यूरेनियम भंडार वाले प्रमुख देश
» कजाकिस्तान, कनाडा, आस्ट्रेलिया
जस्ता (जिंक) भंडार वाले प्रमुख देश
» चीन, आस्ट्रेलिया,पेरू
हीरा भंडार वाले प्रमुख देश
» आस्ट्रेलिया,बोत्सवाना,कांगो
कोयला भंडार वाले प्रमुख देश
» चीन,अमेरिका,रूस
लोहा भंडार वाले प्रमुख देश
» ब्राजील,आस्ट्रेलिया,रूस
चांदी भंडार वाले प्रमुख देश
» पेरू,पोलैंड,चिली
सीसा (लेड) भंडार वाले प्रमुख देश
» ऑस्ट्रेलिया,रूस,चीन
प्लेटिनम भंडार वाले प्रमुख देश
» रूस,अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका
तांबा भंडार वाले प्रमुख देश
» चिली,पेरू,आस्ट्रेलिया
मैंगनीज भंडार वाले प्रमुख देश
» दक्षिण अफ्रीका,यूक्रेन,ब्राजील
ग्रेफाइट भंडार वाले प्रमुख देश
» भारत,मेक्सिको,चीन
पेट्रोलियम भंडार वाले प्रमुख देश
» वेनेजुएला,सऊदी अरब,ईरान
सोना भंडार वाले प्रमुख देश
» अमेरिका,रूस,दक्षिण अफ्रीका
टंगस्टन भंडार वाले प्रमुख देश
» अमेरिका,रूस,चीन
कैडमियम भंडार वाले प्रमुख देश
» भारत,आस्ट्रेलिया,चीन
बॉक्साइट भंडार वाले प्रमुख देश
» गिनी,ब्राजील,ऑस्ट्रेलिया
प्राकृतिक गैस भंडार वाले प्रमुख देश
» रूस,ईरान,कतर
कोबाल्ट भंडार वाले प्रमुख देश
» कांगो,आस्ट्रेलिया,क्यूबा
मैग्नेसाइट भंडार वाले प्रमुख देश
» रूस,उत्तर कोरिया,चीन
क्रोमाइट भंडार वाले प्रमुख देश
» दक्षिण अफ्रीका,भारत,कजाकिस्तान
निकिल भंडार वाले प्रमुख देश
» ब्राजील,न्यू कैल्डोनिया,आस्ट्रेलिया
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :