भारत के प्रमुख रेलवे झोन | railway zone of india

0
railway-zone-of-india
railway-zone-of-india

भारत के प्रमुख रेलवे झोन

railway zone of india : भारतीय उपमहाद्वीप पर पहली बार रेल बंबई से ठाणे तक 21 मील तक चली थी। 1843 में भांडुप की यात्रा के दौरान, बॉम्बे को ठाणे, कल्याण और थाल और अन्य घाटों से जोड़ने के लिए एक रेलवे का विचार पहली बार बॉम्बे सरकार के मुख्य अभियंता श्री जॉर्ज क्लार्क ने किया था ।  जिसका औपचारिक उद्घाटन समारोह 16 अप्रैल 1853 को हुआ था, तब “विशाल भीड़ के जोरदार तालियों और 21 बंदूकों की सलामी के बीच” लगभग 400 मेहमानों को लेकर 14 रेल गाड़ियां 3.30 बजे बोरी बंदर से रवाना हुईं  पहली यात्री ट्रेन 15 अगस्त, 1854 को हुगली से 24 मील की दूरी तय कर हावड़ा स्टेशन के लिए रवाना हुई थी , इस प्रकार ईस्ट इंडियन रेलवे का पहला खंड सार्वजनिक यातायात के लिए खोला गया था, जो पूर्वी दिशा में रेलवे परिवहन की शुरुआत का उद्घाटन करता है।

भारतीय रेल, देश का प्रमुख परिवहन संगठन एशिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और एक प्रबंधन के तहत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा  संगठन  है। और रेलवे के इतने बड़े संगठन को चलाने के लिए उसे अलग अलग झोने में बाँटा गया है जो की इस प्रकार है ……..

railway zone of india :

क्रमांक रेलवे जोन झोन मुख्यालय रेलवे विभाग
1 उत्तर रेलवे दिल्ली दिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ NR, मुरादाबाद
2 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुवाहाटी अलीपुरद्वार, कटिहार, रंगिया, लुमडिंग, तिनसुकिया
3 पूर्वी रेलवे कोलकाता हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा
4 दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता आद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची
5 दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद सिकंदराबाद, हैदराबाद विजयवाड़ा, गुंटाकल गुंटूर, नांदेड़
6 दक्षिणी रेलवे चेन्नई चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, पलक्कड़, सेलम, तिरुवनंतपुरम
7 मध्य रेलवे मुंबई मुंबई, भुसावल, पुणे, सोलापुर, नागपुर
8 पश्चिम रेलवे मुंबई मुंबई डब्ल्यूआर, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर, वडोदरा
9 दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली हुबली, बेंगलुरु, मैसूरु,
10 उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर
11 पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जबलपुर, भोपाल , कोटा
12 उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद इलाहाबाद, आगरा, झांसी
13 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर बिलासपुर, रायपुर, नागपुर एसईसी
14 ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर खुर्दा रोड, संबलपुर, वाल्टेयर
15 पूर्व मध्य रेलवे भुवनेश्वर दानापुर, धनबादमुगलसराय, समस्तीपुर, सोनपुर
16 कोंकण रेलवे नवी मुंबई
17 कोलकाता मेट्रो रेलवे कोलकाता कोलकाता

 

इसे भी पढ़े :