मध्यप्रदेश सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब जैकेट पहनेंगे

0
madhya-pradesh-goverment-school
madhya-pradesh-goverment-school

मध्यप्रदेश: सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब जैकेट पहनेंगे जिसकी शुरुआत अगले शैक्षणिक सत्र से हो जाएगी साथ ही जैकेट पर एक नेम प्लेट भी लगी होगी जिसके ऊपर लिखा होगा “राष्ट्र निर्माता” शिक्षकों के लीये जैकेट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी द्वारा तैयार किया गया है |कुंवर विजय शाह (स्कूली शिक्षा मंत्री) के अनुसार शिक्षकों को पहचान दिलाने की जरुरत है, और ये पूरा ड्रेस कोड नहीं होगा केवल एक जैकेट मात्र है कई बार शिक्षक की पहचान नहीं हो पाती है इस हेतु एक शानदार जैकेट जो महिला शिक्षक साड़ी या शूट पर, पुरूष शिक्षक पैंट शर्ट या कुर्ते पर पहन सकते हैं

विधानसभा रिपोर्ट के अनुसार 100234 सरकारी स्कूलों में बिजली नहीं है, 2016 में संसद में पेश रिपोर्ट के अनुसार देश के सिर्फ 01 शिक्षक वाले 17,874 स्कूलों के साथ मध्यप्रदेश टॉप पर है, तथा लगभग 50,000 शिक्षकों के पद खाली हैं. लेकिन फिर भी स्कूलों में जेकेट अनिवार्य है भर्ती नहीं |

इसे भी पढ़े :