विश्व के प्रमुख घास के मैदानो की सुची | List of Major Grasslands of the world

0
list-of-major-grasslands-of-world

विश्व के प्रमुख घास के मैदान :

Major Grasslands of the world : वह क्षेत्र जहां शाकीय पेड़ पौधों तथा मुख्य रूप पोएसी कुल के पौधों का प्रभुत्व होता है , उसे घास भूमि कहा जाता है । घास भूमि के क्षेत्रों में साइपरेसी एवं जंकेसिया कुल के पौधे भी पाये जाते हैं।

विश्व में मुख्य रूप से दो प्रकार की घास भूमि पाई जाती है जो कि इस प्रकार है :
  1. उष्णकटिबंधीय घास भूमि
  2. शीतोष्ण कटिबंधीय घास भूमि

List of Major Grasslands of the world :

क्रमांक घास का नाम घास भूमि की स्थिति
01 सवाना सूडान (अफ्रीका)
02 कैम्पोस ब्राजील
03 सेराडो ब्राजील
04 लानोस कोलंबिया, वेनेजुएला, गुयाना
05 साहेल लाल सागर से लेकर अटलांटिक महासागर तक
06 पम्पाज अर्जेंटीना, उरुग्वे एवं ब्राजील
07 वेल्ड दक्षिण अफ्रीका
08 कैण्टरबरी न्यूजीलैण्ड
09 डाउंस ऑस्ट्रेलिया
10 स्टेपी पूर्वी यूरोप एवं मध्य एशिया
11 प्रेयरीज उत्तरी अमेरिका
12 पार्क लैंड ऑस्ट्रेलिया
13 पुस्ताज हंगरी

Click here to visit our youtube channel

घास भूमि  इसे भी पढ़े :