Current affairs in hindi – 2020 :
भारत व विदेश में 14 मई से 20 मई 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (CA 14 may to 20 may) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 14 मई से 20 मई 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …
current affairs 14 may to 20 may in one line :
महत्वपूर्ण दिवस करेंट अफेयर्स (important day current affairs):
- विश्व परिवार दिवस (World family day) कब मनाया जाता है? -15 मई को
- अमेरिकी सशस्त्र सेना दिवस (US Armed Forces Day) कब मनाया जाता है? -16 मई को
- सिक्किम अपना स्थापना दिवस मनाता है? – 16 मई 2020 को
- राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day) कब मनाया जाता है? – 16 मई को
- अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Lighting Day) कब मनाया जाता है? -16 मई को
- विश्व दुरसंचार दिवस (World Telecommunication Day) कब मनाया जाता है? – 17 मई को
- उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) कब मनाया जाता हैं? – 17 मई को
- विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) कब मनाया जाता है? – 18 मई को
- अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) कब मनाया जाता है? – 18 मई को
- गोरैया संरक्षण दिवस (Goraiya Conservation Day) कब मनाया जाता है? – 20 मई को
देश करेंट अफेयर्स (india current affairs):
- National Real Estate Development Council (NAREDCO) का नया महानिदेशक कौन बना? – राजेश गोयल
- जुबैर इकबाल को कौन सी बैंक का नया MD बनाया गया है? – J & K बैंक का
- Archaeological Survey of India (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की नयी महानिदेशक कौन बनी? – वी विद्द्यावती
- नैशनल सेंटर फॉर डीसीज कंट्रोल (National Center for Disease Control) के वर्तमान Director कौन है? – सुजीत कुमार
- CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के नये अध्यक्ष कौन बने? – मनोज आहूजा
- हाल ही में आईसीजीएस सचेत (ICGS Sachet) का जलावतरण किसने किया? – राजनाथ सिंह
- Facebook ने जनजातीय मंत्रालय से आदिवासी युवाओं को कुशल बनाने के लिए किस अभियान की शुरुआत की है| – GOAL (Going Online Us Leaders)
- प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक राहत पैकेज का नाम क्या है? – आत्मनिर्भर भारत
- झारखंड ने किस पेंटिग के लिए भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त किया? – सोहराई खोवर पेंटिंग के लिए
- कौन सा राज्य किसानो को फसल उगाने के निर्देश देगा? – तेलंगाना
- किस प्रदेश ने “जल जीवन मिशन” की शुरुआत की? – हरियाणा ने
- Global Energy transition index (ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स) मे भारत का कौन सा स्थान है? -74वां
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस (COVID-19) के लिए कौन सी Testing Kit एश को समर्पित की? – COBAS-6800
विदेश करेंट अफेयर्स (world current affairs):
- इटली के वर्तमान मे राष्ट्रपति कौन है? – सर्जियों मतेरेला ट्रेंडिंग
- Global Energy transition index (ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स) मे किस देश ने पहला स्थान प्राप्त किया? – स्वीडन ने
- कौन सा देश यूरोप मे कोरोना वायरस (COVID-19) से मुक्त होने वाला पहला देश बना? – स्लेवेनिया
- भारत को विश्व बैंक ने कितने बिलियन डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज देने की घोषणा की? – 1 बिलियन डॉलर की
- इज़राइल के नये प्रधानमंत्री कौन बने? – बेंजामिन नेतन्याहू
- न्यूजीलैंड ने हाल में किस ग्रह की खोज की हैं? – सुपर अर्थ (Super Earth)
- सॉफ्टबैंक (SoftBank) के वर्तमान सीईओ (CEO) कौन है? – मासायोसी सोन
खेल करेंट अफेयर्स (sport current affairs):
- किस देश कि टीम ने FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशन्स कप का प्रथम संस्करण जीता? – चीन ने
- रेमी डि ग्रेगोरियो किस खेल से सम्बन्ध रखते हैं? – साइक्लिंग से
- किस भारतीय खिलाड़ी को एशिया/ओशिनिया ज़ोन के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 दिया गया? – सानिया मिर्जा
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
- Sambal Yojna in Hindi | मध्य प्रदेश में सम्बल योजना – MP
- Current affairs May in hindi – 7 May to 13 May 2020 | मई 2020 करेंट अफेयर्स
- Information about West Bangal in Hindi | पश्चिम बंगाल के बारे में जानकारी
- youtube VS tiktok info | यू ट्यूब और टिक टोक जानकारी