Current affairs May in hindi – 7 May to 13 May 2020 | मई 2020 करेंट अफेयर्स

0
7 May to 13 May 2020 Current affairs
7 May to 13 May 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 2020 :

भारत व विदेश में 7 मई से 13 मई 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (CA 7 may to 13 may) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 7 मई से 13 मई 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs 7 may to 13 may in one line :

महत्वपूर्ण दिवस करेंट अफेयर्स (important day current affairs):

  1. विश्व एथलेटिक्स दिवस (World athletics day) कब मनाया जाता है? – 7 मई को
  2. विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) कब मनाया जाता हैं? – 8 मई को
  3. World Red Cross Day (विश्व रेड क्रॉस दिवस) कब मनाया जाता हैं? – 8 मई को
  4. World Migratory Birds Day (विश्व प्रवासी पक्षी दिवस) कब मनाया जाता हैं? – 9 मई को
  5. महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) कब मनायी जाती है? – 9 मई को
  6. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) कब मनाया जाता हैं? – 11 मई को
  7. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) कब मनाया जाता हैं? – 12 मई को

देश करेंट अफेयर्स (india current affairs):

  1. मैक्स बूफ़ा (Max buffa) का नया निदेशक किसे बनाया गया है? – कृष्णन रामचंद्रन को
  2. यंग कैरियर अवार्ड इन नैनो साइंस इन टेक्नॉलॉजी 2020 (Young Career Award in Nano Science in Technology 2020) का अवार्ड किसने जीता? – सौरभ लोढ़ा ने
  3. हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने किसकी कमान सम्भाली? – आर्मी ट्रेनिंग कमांड की कमान (Command of army training command)
  4. किसे RBI के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक बनाया गया? – तरुण बजाज को
  5. डीपीएस नेगी ने किसके महानिदेशक का पद संभाला? – श्रम ब्यूरो (Labor bureau) के
  6. लोक लेखा समिति (PAC) का नया अध्यक्ष कौन बना? – लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी
  7. कैलाश मानसरोवर की यात्रा के नये रास्ते का उद्धघाटन किसने किया? – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने
  8. हरि शंकर वासुदेवन कौन थे? – इतिहासकार
  9. 12 मई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कितने करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की? – 20 लाख करोड़ रुपए
  10. किस हवाई अड्डे ने भारत और मध्य एशिया के सबसे श्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे का पुरस्कार जीता? – बेंगलुरु हवाई अड्डा
  11. वंदे भारत अभियान किसने चलाया है? – भारत सरकार ने
  12. विदेशो में भारतीयों को घर लाने के लिए भारतीय नौसेना कौन सा अभियान शुरू किया? – ऑपरेशन समुद्र सेतु (Operation Samudra Setu)
  13. भारत सरकार ने पड़ोसी देशो को जरूरी खाद्य पदार्थ, आयुर्वेदिक दवाओं और चिकित्सा सामाग्री पहुँचने के लिए कौन सा मिशन लॉन्च किया? – मिशन सागर (Mission ocean)
  14. किसे शहर में COVID-19 के लिए टेस्ट बस शुरू की गई? – महाराष्ट्र के मुंबई शहर मे
  15. CMIE का पूरा नाम क्या है? – सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडिया इकोनॉमी (Center for Monitoring India Economy)

विदेश करेंट अफेयर्स (world current affairs):

  1. कौन मैलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) का नया अध्यक्ष बना? – कुमार संगाकारा
  2. हाल ही में चीन ने कौन से रॉकेट लॉन्च किया? – लॉन्ग मार्च 5 बी
  3. हाल ही में इराक (Iraq) का नया प्रधानमंत्री कौन बना? – मुस्तफा अल कादीमी
  4. विश्व बैंक (world Bank) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? – डेविड रॉबर्ट मालपास
  5. IBRD (International Bank for Reconstruction and Development) मे अमेरिका का नया प्रतिनिधि कौन बना? – अशोक माइकल पिंटों

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :