WSDL in asp.net in hindi | डबल्यूएसडीएल – ASP.Net

0
WSDL in asp.net in hindi
WSDL in asp.net in hindi

WSDL in asp.net in hindi :

इस पोस्ट के माध्यम से ASP. Net में आने वाले WSDL के बारे में समझाया गया है यह Subject विशेषकर PGDCA , BCA , BSC , MCA में पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में wsdl full form, wsdl in asp.net, asp.net wsdl, pgdca 2 sem asp notes in hindi के बारे में बताया गया है तो आइये पढ़ते है यह क्या होता है…

WSDL Introduction :

  • WSDL से तात्पर्य web services description language से है|
  • जिसमे प्रोग्राम को XML में लिखा गया है क्योकि यह सभी प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करती है साथ ही इसे machine तथा human दोनों के द्वारा पढ़ा जा सकता है |
  • वेब सर्विसेस (web services) को describe करने का स्टैण्डर्ड format WSDL है|
  • web services description language का निर्माण Microsoft तथा IBM ने मिलकर किया था|
  • वेब सर्विसेस (web services) की location तथा उसकी methods को contain करने का किये कार्य WSDL द्वारा किया जाता है|
  • web services की कार्य क्षमता और विशेषताओं को exchange करके कम्यूनिकेट करने का कार्य WSDL द्वारा किया जाता हैं|
  • WSDL के द्वारा यह define किया जाता है कि किसी web service को कैसे access किया जाये तथा वह क्या कार्य करेगी|
  • WSDL का प्रयोग XML स्कीमा तथा SOAP के साथ इन्टरनेट पर web service को उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है|

Element of WDSL:

  • message
  • prototype
  • type
  • binding

WSDL structure :

<definitions>
<types>  . . . . . . . . . . </types>
<message> . . . . . . . . . . </message>
<prototype> . . . . . . . . . . . </prototype>
<binding> . . . . . . . . .. . . </binding>
</definitions>

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :