प्रदेश में जल्द आने वाले है पटवारी के 4000 पद | 4000 Patwari Post in Madhya Pradesh

0
4000-patwari-post-in-mp
4000-patwari-post-in-mp

Patwari Post in Madhya Pradesh :

भू – अभिलेख एवं बन्दोबस्त कार्यालय प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में पटवारी नियुक्त (patwari post) करने की तैयारी कर रहा है इसके लिए जल्द ही 4000 पटवारियों की भर्ती निकाली जाएगी | इसके लिए भू – अभिलेख एवं बन्दोबस्त कार्यालय  ने जिलेवार पदों की गणना करना शुरू कर दिया है पद स्वीकृत होते ही पटवारी नियुक्ति(patwari post) निकाल दी जाएगी उपरोक्त पद की स्वीकृति जल्द ही केबिनेट से मिलने वाली है इन पदों में पटवारी भर्ती(patwari post) प्रकिया में कम से कम छ: माह लग सकते है

क्या है पूरा मामला जानिए …

  • प्रदेश में कुल 22795 पंचायते है वही 19000 पद पटवारियों के लिए स्वीकृत है
  • इस लिए तकरीबन 3000 से अधिक पटवारियों की और जरूरत है
  • इसी कमी को पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही पटवारी भर्ती परीक्षा ला सकती है  |
  • ज्ञात है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 में कुल 9235 पदों पर नियुक्ति निकली थी जिसमें भी 11वी कांसलिंग के बाद भी 1 हजार पद खाली है
  • तो इस प्रकार कुल मिलाकर 4000 पदों पर नियुक्ति के लिए पटवारी परीक्षा निकलने वाली है |

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :