मध्य प्रदेश के प्रमुख ताप विद्युत गृह | Thermal Power Plant in MP

0
thermal-power-plant-in-mp
thermal-power-plant-in-mp

परिचय ताप विद्युत गृह :

प्रदेश में विद्युत ऊर्जा( Thermal Power Plant ) की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये गये है ऊर्जा कि पूर्ति के लिए अलग अलग माध्यमों का उपयोग किया जाता है जैसे जलीय , ताप ,सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग किया जाता है तो आइये जानते है कि प्रदेश में कौन कौन से ताप विद्युत गृह (Thermal Power Plant) है जिनकी सुची इस प्रकार है …

ताप विद्युत गृह सुची :

  1. संत सिंगा जी ताप विद्युत गृह – खरगोन
  2. बीना ताप विद्युत गृह – सागर
  3. पेंच ताप विद्युत गृह – छिंदवाडा
  4. जबलपुर ताप विद्युत गृह – जबलपुर
  5. विध्यांचल ताप विद्युत गृह – सिंगरौली
  6. चांदनी ताप विद्युत गृह – बुरहानपुर
  7. सतपुड़ा ताप विद्युत गृह – बैतूल
  8. संजय गाँधी ताप विद्युत गृह – बीरसिंहपुर ( उमरिया )
  9. अमरकंटक ताप विद्युत गृह – अनुपपुर
  10. अमरकंटक विस्तार इकाई – उमरिया

Click Here To Visit Our Youtube Channel

इसे भी पढ़े :