भारत की प्रमुख बैंको की सुची | List of Bank In India

0
list-of-bank-in-india
list-of-bank-in-india

भारत की प्रमुख बैंको की सुची

Bank In India : बैंक एक वित्तीय संस्थान है जो जनता के पैसे को जमा करने का स्थान है और उस पर बैंक द्वारा ब्याज दिया जाता है , बैंक द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पूंजी बाजार में लगाई जाती है। 1971 इंदिरा गाँधी द्वारा बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था उसके बाद भी समय समय पर बैंको राष्ट्रियकरण होता रहा है देश की वित्तीय प्रणाली में उनके महत्व और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं पर प्रभाव के आधार पर बैंको को अलग अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है जिनकी सूची इस प्रकार है …

List of Bank In India :

भारत में को अलग अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है जो की इस प्रकार है :

  1. सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक
  2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी)
  3. निजी क्षेत्र की बैंक
  4. विदेशी बैंक
  5. सहकारी बैंक
  6. स्टेट बैंक और उसके सहयोगी राष्ट्रीयकृत बैंक

 

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक

क्रमांक राष्ट्रीकृत बैंक राष्ट्रियकरण का वर्ष
01 इलाहाबाद बैंक 1969
02 बैंक ऑफ बड़ौदा 1969
03 बैंक ऑफ इंडिया 1969
04 बैंक ऑफ महाराष्ट्र 1969
05 आंध्र बैंक 1980
06 केनरा बैंक 1969
07 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1969
08 पंजाब सिंध बैंक 1969
09 कॉर्पोरेशन बैंक 1980
10 भारतीय बैंक 1969
11 इंडियन ओवरसीज बैंक 1969
12 ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 1980
13 देना बैंक 1969
14 सिंडिकेट बैंक 1969
15 विजया बैंक 1980
16 यूनाइटेड कमर्शियल बैंक 1969
17 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1980
18 यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 1969

 

निजी क्षेत्र की बैंक

 

क्रमांक
01 एक्सिस बैंक
02 बंधन बैंक
03 कैथोलिक सीरियन बैंक
04 सिटी यूनियन बैंक
05 धनलक्ष्मी बैंक
06 DCB
07 फेडरल बैंक
08 एचडीएफसी
09 ICICI
10 IDFC
11 कर्नाटक बैंक
12 इंडसइंड बैंक (INDUS)
13 इंटरनेशनल नीदरलैंड्स ग्रुप और वैश्य बैंक
14 जम्मू और कश्मीर बैंक
15 करूर वैश्य बैंक (KVB)
16 कोटक महिंद्रा बैंक
17 लक्ष्मी विलास बैंक (LVB)
18 नैनीताल बैंक
19 रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL)
20 Paytm बैंक

अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक

  1. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
  2. भारतीय महिला बैंक (BMB)

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :