प्रमुख धातु व उनके अयस्क | Metals and their Ores

0
metals-and-their-ores
metals-and-their-ores

प्रमुख धातु व उनके अयस्क :

Metals and their Ores : वे तत्व हैं जो आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं और जिनके पास धनायन या कैटायन होता है| तथा जिनमे धात्विक बंधन भी पाए जाते हैं, धातु कहलाते है | कोई भी एक या एक से अधिक अयस्को से मिलकर बनी होती है विभिन्न अयस्क मिलकर ही किसी धातु का निर्माण करते है निचे दी गई सूची में विभिन्न धातुओ के नाम उनके अयस्को की सूची दी गई है ….

Metals and their Ores :

क्रमांक धातु का नाम प्रमुख अयस्क
01 एंटीमनी (सुरमा) स्टिबनाइट
02 टिन कैसिराइट
03 चांदी अर्जेटाइट, नेटिव सिल्वर, एजूराइइट, सिल्वर, एजूराइट
04 जस्ता (जिंक) जिंक ब्लैड, जिंकाइट, कैलामीन
05 जिप्सम फ्लूओस्पार, फास्फोराइट
06 मैगनीज पाइरा लुसाइट, मैगनाइट
07 तांबा कैल्कोपाइराइट, क्यूप्राइट, एजूराइट, मैलाकाइट,
08 कैल्सियम कैल्सियम काबरोनेट ,मार्बल , जिप्सम
09 सोना कालवेराइट , सिल्वेनाइट
10 पारा (मर्करी) सिनाबार
11 पोटेशियम पोटेशियम कार्बोनेट, पोटेशियम नाइटे्ट
12 मैग्नीशियम मैग्नेसाइट, एप्सोसाइट, डोलामाइट, कार्नेलाइट
13 निकिल मिलेराइट
14 लेड गैलेना , सैरुसाईट
15 सोडियम चिली साल्टपीटर (खनिज लवण) ,रॉक सोल्ट
16 एल्युमीनियम बॉक्साइट, क्रामोलाइट, डायस्पॉर
17 लोहा मैग्नेटाइट, हेमेटाइट, सिडेराइट, लाइमोनाइट, आयरन पाइराइट
18 सोडियम सोडियम क्लोराइड, बोरेक्स , सोडियम नाइट्रेट, सोडियम कार्बोनेट, सोडियम सल्फेट
19 सीसा गैलेना, एंग्लेसाइट
20 युरेनियम युरेनिनाईट

 

इसे भी पढ़े :