कार्टोसैट-3 के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | Important facts about Cartosat-3

0
facts-about-cartosat-3
facts-about-cartosat-3

कार्टोसैट-3 के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

Cartosat-3 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) द्वारा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा द्वीप पर स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC SHAR) के लॉन्चपैड-2 से एडवांस्ड रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 का प्रक्षेपण किया गया। इसके साथ अमेरिका के भी 13 छोटे कमर्शियल उपग्रह भी प्रक्षेपित किये गये है। इसे  पीएसएलवी-सी47 रॉकेट से लांच किया गया ।

Important facts about Cartosat-3 :

आइये जानते है इस सैटेलाइट के बारे अन्य महत्वपूर्ण तथ्य :
  1. कार्टोसैट-3 सैटेलाइट पीएसएलवी-सी47 (PSLV-C47) रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया |
  2. यह सैटेलाइट  पृथ्वी से 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाएगा |
  3. इस सैटेलाइट का वजन लगभग 1500 किलोग्राम है।
  4. कार्टोसैट-3 सैटेलाइट थर्ड जेनरेशन एडवांस्ड हाई रेजोल्यूशन वाले अर्थ इमेजिंग सैटेलाइटों में पहला सैटेलाइट है।
  5. अर्थ इमेजिंग सैटेलाइटों की मदद से इसरो को पृथ्वी की हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरें मिलती हैं।
  6. जिनका इस्तेमाल 3-डी मैपिंग, आपदा प्रबंधन, खेती, जल प्रबंधन और सीमा सुरक्षा के लिए भी किया जाता है।
  7. कार्टोसैट-3 सैटेलाइट में लगा कैमरा इतना ताकतवर है कि इससे आपकी कलाई पर बंधी घड़ी से भी समय देखा जा सकता है |
  8. कार्टोसैट-3 सैटेलाइट के माध्यम से पड़ोसी देशो के होने वाले क्रियाकलापों पर भी नजर रखी जा सकेगी |
  9. कार्टोसैट सीरीज के अब तक कुल 8 सैटेलाइट अब तक हुए हैं लॉन्च जिनकी सूची इस प्रकार है :
  • कार्टोसैट-1: 5 मई 2005
  • कार्टोसैट-2: 10 जनवरी 2007
  • कार्टोसैट-2ए: 28 अप्रैल 2008
  • कार्टोसैट-2बी: 12 जुलाई 2010
  • कार्टोसैट-2 सीरीज: 22 जून 2016
  • Cartosat-2 सीरीज: 15 फरवरी 2017
  • कार्टोसैट-2 सीरीज: 23 जून 2017
  • कार्टोसैट-2 सीरीज: 12 जनवरी 2018
  • दो साल पहले लॉन्च हुआ था कार्टोसैट-2

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :