important general knowledge
24 जुलाई 1975
2. किस जिले में तवा बांध परियोजना स्थित है?
होशंगाबाद जिले में
3. मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे कम तापमान रहता है ?
शिवपुरी क्षेत्र में
4. मध्य प्रदेश में “भारत भवन ” कहा पर स्थित है?
भोपाल में
5. किस वर्ष राष्ट्रीय न्याय अकादमी की स्थापना हुई ?
5 सितम्बर 2002
6. सड़को की स्थिति सुधारने के लिए किस योजना को प्रारम्भ किया गया था ?
स्वर्णमाला योजना
7. किस जिले से झण्डा सत्याग्रह की शुरुआत हुई थी ?
जबलपुर जिले से
8. बाघो कि सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
मध्य प्रदेश
9. कौनसा क्षेत्र में सबसे न्यूनतम वर्षा वाला क्षेत्र है ?
मुरैना
10. मन्दसौर के किले का निर्माण किसने करवाया था ?
अल्लाउद्दीन खिलजी ने
11. कहाँ पर लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन स्थित है?
ग्वालियर में
12. तानसेन का मकबरा किस स्थान पर स्थित है ?
ग्वालियर
13. मैगनीज उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान है?
पहला
14. सबसे बड़ा रेलवे जंक्सन कौन सा है ?
इटारसी
15. लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहा स्थित है?
इन्दौर में
16. सुरमे का उत्पादन किस जिले में किया जाता है ?
जबलपुर जिले में
17. साहित्य परिषद की स्थापना किस वर्ष मध्य प्रदेश की गयी थी ?
1954 में
18. गेटवे ऑफ मालवा किस जिले को कहा जाता है?
गुना को
19. हिंदी ग्रन्थ अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
1969
20. किस स्थान पंचायत प्रशिक्षण संस्थान स्थित है ?
अमरकंटक में
Know Article 124A || आखिर क्या है धारा 124A जानिए
21. लेज़र किरण परमाणु ऊर्जा अनुसन्धान केन्द्र कहा पर स्थित है?
इन्दौर में
22. साकेत संग्रहालय कहाँ पर स्थित है ?
ओरछा
23. उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?
1979 में
24. मुक्तागिरी तीर्थस्थल कहाँ पर स्थित है ?
बेतुल जिले में
25. राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
महू में
26. “मध्य प्रदेश उत्सव” कहाँ पर होता है ?
दिल्ली में
27. राजघाट बांध किस नदी पर स्थित है ?
बेतवा नदी पर
28. ग्रामीण इंजीनियर योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गयी थी ?
20 मई 2003
29. कौनसे जिले सरसों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
भिण्ड व मुरैना
30. कहाँ पर सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है ?
इन्दौर में