देश की रक्षा विनिर्माण इकाइयाँ | list of defense manufacturing units

0
list-of-defense-manufacturing-units
list-of-defense-manufacturing-units

देश की रक्षा विनिर्माण इकाइयाँ

defense manufacturing units : किसी भी देश के सशक्ति के लिए जहाँ सशक्त सरकार होना जरुरी होता है वही सशक्त सरकार के साथ साथ देश की सेना का सशक्त होना जरूरी है जो देश कि आंतरिक और बाहय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होती है और सशक्त के लिए सेना को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित करना पड़ता है और सेना को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित करने के लिए जरूरी हो जाता है कि सेना के जरूरी हथियारो का निर्माण देश में ही हो अर्थात ज्यादातर हथियार स्वदेशी हो ताकि विदेशो का ज्यादा निर्भरता न हो | भारत विश्व में सबसे ज्यादा हथियारों का आयात विदेशो से करता है साथ ही देश में भी कई रक्षा विनिर्माण इकाइयाँ है जिनमे कुछ रक्षा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम है और इनके अलावा कुछ उपक्रम आयुध निर्माण विभाग के तहत आते है सरकार के द्वारा मेक इन इण्डिया के तहत कई विदेशी कम्पनियों को भारत में रक्षा उपक्रम स्थापित करने के लिए कई नये तरीके उपलब्ध करवाए गये जिसमे आगे चलकर भारत भी हथियारों को निर्यात करने काबिल बन जाइयेगा तो आइये जानते है देश में कौन कौन सी रक्षा विनिर्माण इकाइयाँ है ……..

list of defense manufacturing units :

रक्षा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

क्रमांक सार्वजनिक उपक्रम स्थान , ( प्रदेश )
01 भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) बेंगलुरु ( कर्नाटक ), मैसूर ( कर्नाटक ), कोलार ( कर्नाटक ), पलक्कड़ ( केरल )
02 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) बेंगलुरु ( कर्नाटक ) ,कोरापुट ( उड़ीसा ) ,नासिक ( महाराष्ट्र),कोरवा ( झारखंड ),कानपुर ( उत्तर प्रदेश ),लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ),बैरकपुर ( पश्चिम बंगाल ),हैदराबाद ( तेलंगाना )
03 भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) हैदराबाद ( तेलंगाना )
04 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) बेंगलुरु ( कर्नाटक ) , चेन्नई ( तमिलनाडु ), हैदराबाद ( तेलंगाना ), गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश ), पूणे ( महाराष्ट्र), मछलीपट्टनम( आंध्र प्रदेश ), तलोजा (महाराष्ट्र) , पंचकुला (हरियाणा) , कोटद्वार (उत्तराखंड)
05 हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) विशाखापत्तनम ( आंध्र प्रदेश )
06 मझगांव डॉक्स लिमिटेड (एमडीएल) मुंबई ( महाराष्ट्र)
07. विज्ञान इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीईएमएल की सहायक कंपनी) तरिकेरे (कर्नाटक) , चिकमंगलूर (कर्नाटक)
08 गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
09 मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) हैदराबाद ( तेलंगाना )
10 गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) गोवा ( गोवा )

 

आयुध निर्माण बोर्ड के तहत रक्षा विनिर्माण इकाइयाँ 

क्रमांक रक्षा विनिर्माण इकाईयां स्थान , ( प्रदेश )
01 गोला बारूद निर्माणी खडकी ( महाराष्ट्र)
02 भारी वाहन निर्माणी आवड़ी ( तमिलनाडु )
03 फील्ड गन निर्माणी कानपुर ( उत्तर प्रदेश )
04 अति विस्फोटक निर्माणी खडकी ( महाराष्ट्र)
05 कॉर्डाइट निर्माणी अरूवणकाडू ( तमिलनाडु )
06 वाहन निर्माणी जबलपुर ( मध्य प्रदेश)
07 राइफल निर्माणी ईशापुर 24 परगना ( पश्चिम बंगाल )

 

इसे भी पढ़े :