विश्व टेलीविजन दिवस :
world television day : विश्व भर में सुचना क्रांति को बढाने में टीवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जहाँ टीवी ने सुचना क्रांति को बढ़ावा दिया वही विश्व में शांति और सुरक्षा के खतरों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और अन्य आर्थिक-सामाजिक मसलों पर ध्यान केंद्रित करने में टीवी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन डे के रूप में मनाने का संकल्प 17 दिसंबर, 1996 को लिया गया तो आइये जानते है टेलीविजन दिवस के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य ….. ।
fact about world television day :
- टेलीविजन शब्द ग्रीक शब्द टेली और लैटिन भाषा के शब्द विजियो को मिलाकर बना है। टेली का मतलब होता है-दूर और विजियो का मतलब होता है-देखना अर्थात दूर से देखना ही टेलीविजन कहलाता है ।
- 1920 के दशक में पहली बार टीवी का प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल किया गया था , परन्तु दुसरे विश्वयुद्ध के बाद इसे काफी लोकप्रियता मिली।
- स्कॉटलैंड के इंजीनियर जेएल बेयर्ड ने 26 जनवरी, 1926 को टीवी प्रसारण को दिखाया था । इस कारण से उन्हें टीवी का आविष्कारक माना जाता है।
- 3 जुलाई, 1928 को जेएल बेयर्ड ने रंगीन टीवी का प्रसारण शुरूआती स्तर पर करके दिखाया था।
- 7 सितंबर, 1927 को अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को में इलेक्ट्रॉनिक टीवी का एक और प्रदर्शन किया गया था जिसका आविष्कार 21 वर्षीय फिलो टेलर फ्रैंसवर्थ ने किया था।
- 13 जनवरी, 1928 को न्यूयॉर्क की जनरल इलेक्ट्रिक फैक्ट्री द्वारा पहली बार एक टीवी स्टेशन स्थापित किया गया था।
- दुनिया में पहली बार आम जनता के लिए टीवी प्रसारण सेवा 2 नवंबर, 1936 को बीबीसी ने शुरू की थी।
- 1953 में अमेरिका से ही पूरी तरह से कलर टीवी का प्रसारण शुरू हुआ।
- 15 सितंबर 1959 में भारत में टेलीविजन आया था ।
- 1975 तक भारत के केवल सात शहरों में टेलीविजन देखा जा सकता था।
- 1982 में भारत में राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत की गई थी।
- भारत में शुरुआत में केवल एक ही टीवी चैनल होता था, जिसे दूरदर्शन कहा जाता है ।
- ‘हम लोग’ भारतीय टेलीविजन का पहला शो था।
- रामायण और महाभारत जैसे कार्यक्रमों के आने के बाद भारतीय जनता में टेलीविजन के लिए उत्सुकता बढ़ी |
- 15 सितंबर, 1959 को नई दिल्ली से भारत में टीवी प्रसारण शुरूआत हुई। लेकिन रोजाना प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो के तहत ही 1965 से शुरू हुए।
- 1982 में भारत में राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत हुई ।