Current affairs in hindi – 7 February 2020 :
भारत व विदेश में 7 फरवरी 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 7 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 7 फरवरी 2020 के करेंट अफेयर्स के बारे में …
current affairs in one line :
- BCCI ने क्रिकेट सलाहकार समिति के लिए कितने सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा की है? – तीन
- राष्ट्र्मंडल खेलो के वर्तमान महासचिव कौन है ? – पेट्रीशिया स्कॉटलैंड
- रोमानिया के मौजूदा राष्ट्रपति कौन हैं ? – क्लाउस आयोहनीस
- वित्तीय खुफिया पत्रिका “द बैंकर” द्वारा एशिया-प्रशांत के क्षेत्र के लिए केंद्रीय बैंकर ऑफ द ईयर 2020 के रूप में किसे नामित किया गया है? – शक्तिकांत दास
- नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक विजेता सैम्बो लापुंग किस प्रदेश से हैं? – अरुणाचल प्रदेश
- किस शहर में नए बंदरगाह को बनाने के लिए मंजूरी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी हैं? – दहानु ( महाराष्ट्र )
- किस देश में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग चलाया गया था? – अमेरिका
- HAL ने इज़राइल के साथ किस शस्त्र के निर्माण के लिए समझोता किया हैं? – UAVs निर्माण के लिए
- फिच रेटिंग एजेंसी ने भारत की GDP ग्रोथ वर्ष 2021 में कितनी रहने का अनुमान लगाया हैं? – 5.6%
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
-
6 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 6 February 2020 Current affairs
-
5 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 5 February 2020 Current affairs
-
4 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 4 February 2020 Current affairs