परिचय पुलिस प्रशिक्षण शाला :
मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशिक्षण (Police Training) देने के लिए अलग अलग स्थानों पर प्रशिक्षण केंद्र खोले गए है, जहाँ पर पुलिस को अलग अलग प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है | मध्यप्रदेश के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रो (Police Training) की सूचि इस प्रकार है –
List of Police Training School in mp :
-
- म.प्र. पुलिस अकादमी, भौरी भोपाल
- पुलिस प्रशिक्षण शाला, सागर
- जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर
- विसबल प्रशिक्षण शाला 6वी वाहिनी, जबलपुर
- पुलिस प्रशिक्षण शाला, उमरिया
- पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर
- आर. ए. पी. टी. सी., इंदौर
- पुलिस प्रशिक्षण शाला, तिघरा
- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर
- विसबल प्रशिक्षण शाला 8 वी वाहिनी, छिंदवाड़ा
- पुलिस प्रशिक्षण शाला, रीवा
- पुलिस प्रशिक्षण शाला, पचमढ़ी