कम्प्यूटर की लिमिटेशन व विशेषताए | Characterstics and Limitation of Computer

0
characterstics-and-limitation-of-computer
characterstics-and-limitation-of-computer

Characterstics and Limitation of Computer

Characterstics and Limitation of Computer : एक सामान्य कंप्यूटर में कई विशताये तो पाई जाती ही साथ कई कमिया भी है जो कंप्यूटर में होती है इस प्रकार है –

कम्प्यूटर की विशेषताए / Characterstics of Computer

Speed (गति) –

  • Computer एक ऐसी machine है।
  • जो fast speed से कार्य को सम्पादित process करती है
  • computer के द्वारा कुछ ही second  में arithmatic   operation किये जा सकते है।
  • computer की speed rate instruction  per  second  होती है, अर्थात (  एक second में किये जाने वाले instruction  की संख्या ) वर्तमान समय में एक computer के द्वारा 1 second  में 1 million (  दस लाख ) से अधिक गणनाऐं कि जा सकती है।

Accuracy (दक्षता )  –

  • Computer केवल fast ही नही अपितु accuracy के साथ भी कार्य करता है
  • यदि computer में processing के दौरान कोई error  प्राप्त होती है।
  • तब वह computer error  नही होगी बल्कि मनुष्य द्वारा कि गई error  कहलाएगी।
  • क्योंकि computer user तथा programmer   के instruction  के अनुसार ही कार्य करता है।
  • अतः computer से प्राप्त होने वाला data विष्वसनिय होता है।
  • computer के द्वारा कोई भी गलती करने की संभावना तब ही रहती है,
  • जब उस के उपयोगकर्ता द्वारा उसे कोई गलत निर्देष दिया जाता है।

Diligence (सक्षमता )  –

  • मनुष्य सामान्यतः कुछ घंटो तक कार्य करने में सक्षम होते हे।
  • परंतु computer की working  क्षमता बहुत अधिक होती है।
  • computer किसी भी कार्य को घंटो, दिनों तथा महीनों तक निरंतर कर सकता है,
  • इसके बाद भी computer से प्राप्त output एकदम सही होता हे।
  • इसी कारण से कम्प्युटर का उपयोग ऐसी मषीनों के साथ किया जाता है
  • जो 24 घंटे निरंतर कार्य करती है। computer किसी भी एक समान कार्य लंबे समय तक निरंतर कर सकता है।

Automation  (स्वचालन )  –

  • Computer की सबसे अधिक आकर्षक विषेषता इसका automation  गुण है।
  • computer के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य करवाने के लिए उस कार्य से संबंधित instruction  एवं programs को एक बार computer memory  में load   कर दिया जाता है
  • उसके पष्चात data  से संबंधित output  computer के द्वारा स्वतः प्रदान की जाती है।

Versatility (सार्वभोमिकता )  –

  • Computer की स्वयं की intelligence  नही होने पर भी computer विभिन्न प्रकार के arithmatic   operation आसानी से कर सकता है।
  • computer का use  दुनिया के सभी system   में जैसे bank,army Research ,Medical,science etc में किया जाता है,
  • अर्थात computer के द्वारा एक वृहद कार्य क्षेत्र प्रदान किया जाता है,
  • जिसमें user कई प्रकार के अलग – अलग कार्य एक साथ संपादित कर सकता है।

High Storage capacity (उच्च संग्रहण क्षमता )  –

  • एक  computer system की storage capacity अत्यधिक होती है।
  • एक computer बहुत अधिक संख्या में data या information को लंबे समय तक store कर के रख सकता है, अर्थात computer में store data को किसी भी समय कुछ ही seconds  में प्राप्त किया जा सकता है।
  • computer की data    को store  करने की असिमित क्षमता के कारण ही आज विष्व के सबसे बडे पुस्तकालय (library ) की सभी किताबों का संग्रह Digital  data के रूप में कुछ DVD  में ही किया जा सकता है।

Limitation Of Computer

Lack of Intelligence  –

computer एक मषीन है जिस का कार्य user के द्वारा दिये गये instruction   को execute करना है। अर्थात एक computer किसी भी कार्यको ही करता है,  तब उसे कार्य के लिए instruction   किया जाता है। computer user के द्वारा दिए गए instruction   के अतिरिक्त किसी अन्य कार्य को नही करता है। इसी कारण से इसे Intelligent  मषीन नही कहा जा सकता है। computer की इस कमी को दुर करने के लिए इसमें Artificial  Intelligence   को विकसित किया जा रहा है।

Lack of common Sense –

computer एक servent की तरह कार्य करता है जितने instruction  computer को दिये जातेहै computer केवल उन instruction  के लिये ही work perform करता है। कभी भी computer इन instruction  से संबंधित common sense को use नही करता अर्थात यदि user के द्वारा दिया गया instruction   या Program किसी गलत कार्य को भी संपादित करता हो तब computer के द्वारा वह कार्य निरंतर किया जाता है यही कारण है कि computer system आसानी से Virus program द्वारा प्रभावित किया जा सकता है।

Enable in self Protecting –

computer एक machine है जिसका control मनुष्य के पास होता है अर्थात computer कितना भी प्रभाव षाली क्यों नहो परंतु user के instruction   के बिना कार्य नही कर सकता। साथ ही computer किसी भी प्रकार आत्म रक्षा नही कर सकता। computer पर work करने वाले user की computer पहचानन ही कर सकता अर्थात किसी भी प्रकार के user computer को internally याexternally नुकसान पहॅुचा सकते है। computer की इसी कमी के कारण इस में store किया गया data    अधिक सुरक्षित नही माना जाता है ।

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :