कितनी बार विश्व कप में भारत से हारा पाकिस्तान | fact about india pakistan match

0
fact-about-india-pakistan-match
fact-about-india-pakistan-match

परिचय :

india pakistan match : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच हमेशा से विश्व क्रिकेट के लिए एक रोमांच से भरपूर मैच रहता है जिसका हर क्रिकेट प्रेमी इंतजार करता है चाहे वह विश्व के किसी भी कोने में रहे | विश्व कप 2019 जो कि इंग्लैंड में हो रहा है इसमें भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट मैच हमेशा की तरह एक हाई वोल्टेज मैच होने की उम्मीद क्रिकेट प्रेमी कर रहे  है. भारत ने हमेशा 50 ओवर प्रारूप में  विश्व कप में पाकिस्तान को विश्व कप मैच में हराया है. भारत ने पाकिस्तान को 50 ओवर फॉर्मेट में 7 बार  हराया है |

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच (india pakistan match) किसी भी टूर्नामेंट में सबसे अधिक रोमांचक मैच माना जाता है  यहां तक कि क्रिकेट विशेषज्ञ भी इन दोनों टीमो के बीच खेले जाने वाले  मैच को उस खेल टूर्नामेंट में फाइनल मैच जितना महत्वपूर्ण मानते हैं |

इसे भी पढ़े – मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल अकादमी | Sports Academy in MP

यहाँ तक कि ICC ने भी इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नही  किया  कि वह किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में  जानबूझकर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच का आयोजन करवाता है ताकि कुछ ज्यादा  रेवेन्यु जुटाया जा सके |

अब तक 11 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट आयोजित किये जा चुके हैं और 12वें का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में चल रहा है. इंग्लैंड एकमात्र देश है जिसने 5 बार विश्व कप की मेजबानी की और 2 फाइनल हारे हैं | एक और आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि भारत ने पाकिस्तान को 50 ओवर के फॉर्मेट में हर विश्व कप में हराया है. भारत ने पाकिस्तान को 50 ओवर फॉर्मेट में 7 बार  हराया है. हर बार विश्व कप में मैच से पहले पाकिस्तान का कप्तान यह कहता है कि इस बार वह भारत को हराकर हार का सिलसिला तोड़ देगा; लेकिन ऐसा आज तक नही हुआ है तो आइये जानते है कि भारत ने पाकिस्तान को कितनी बार और कहाँ कहाँ क्रिकेट विश्व कप हराया है –

कितनी बार विश्व कप में भारत से हारा पाकिस्तान :

विश्व कप वर्ष परिणाम मैन ऑफ़ द मैच
1992 भारत 43 रनों से जीता सचिन तेंदुलकर (54 रन)
1996 भारत 39 रनों से जीता नवजोत सिंह सिद्धू (93 रन)
1999 भारत 47 रनों से जीता वेंकटेश प्रसाद (5 विकेट)
2003 भारत 6 विकेट से जीता सचिन तेंदुलकर (98 रन)
2011 भारत 29 रन से जीता सचिन तेंदुलकर (85 रन)
2015 भारत 76 रन से जीता विराट कोहली (107 रन)
2019 भारत 89 रन से जीता (DLS Method) रोहित शर्मा (140 रन)

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :