12वी पास विद्यार्थीयो को मिलेगा लाभ | 12th pass students get benefit in mp | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मध्यप्रदेश

0
12th-pass-students-get-benefit-in
12th-pass-students-get-benefit-in

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मध्यप्रदेश : 12वी पास विद्यार्थीयो को मिलेगा लाभ (12th pass students get benefit) मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में 12वी कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले सभी वर्ग के विद्यार्थीयो को लेपटॉप (कंप्यूटर) देने का ऐलान किया है, पहले सरकार ने सिर्फ आरक्षित वर्ग के विद्यार्थीओ को लेपटॉप (कंप्यूटर) देने की योजना बनाई थी किन्तु अब मध्यप्रदेश के सभी वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 12वी में 75% से अधिक अंक प्राप्त किये है वो इस योजना का लाभ ले सकेंगे |कैवल 12वी पास विद्यार्थीयो को मिलेगा लाभ (12th pass students get benefit)

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना :

कक्षा 12वी में 70% तक अंक आने वाले विद्यार्थी “मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना” का लाभ ले सकेंगे पहले इस योजना का लाभ 75% अंक लाने वाले विद्यार्थी को दिया जा रहा था, इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थीयों की उच्च शिक्षा हेतु शुल्क का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा |

JEE EXAM :

  • JEE परीक्षा में 1.5 लाख तक रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को आगे पढाई करने हेतु सरकार द्वारा शुल्क भुगतान किया जायेगा |
  • पहले सिर्फ 50 हजार रैंक वाले विद्यार्थी ही लाभान्वित हो पाते थे |