wild animal sanctuary in chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में वन्यजीव अभ्यारण्य :
छत्तीसगढ़ में पशु पक्षियों को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य प्रदेश सरकार ने अनेक वन्यजीव अभ्यारण्यो (wildlife sanctuary) को बनाया है जिसके कारण वन्यजीव शांत वातावरण में विचरण कर सके और साथ ही टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल सके छत्तीसगढ़ की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे cg vyapam व परीक्षाओ में इनके बारे प्रश्न पूछे जाते है तो आइये जानते है कि छत्तीसगढ़ में कौन कौन से वन्यजीव अभ्यारण्य (wild animal sanctuary in chhattisgarh) उपस्थित है…
सीतानदी वन्यजीव अभयारण्य (Sitanadi Wildlife Sanctuary)
स्थापना वर्ष : 1974
क्षेत्रफल : 556 वर्ग किलोमीटर
स्थान : सीतानदी का उद्गम स्थल
मुख्य प्रजातियाँ : चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर
बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य (Badalkhol Sanctuary)
क्षेत्रफल : 105 वर्ग किलोमीटर
स्थान : जशपुर
मुख्य प्रजातियाँ : पैंथर, चीतल, जंगली भालू, जंगल बिल्ली, बंदर, गीदड़, लकड़बग्घा, भेड़िया, लोमड़ी, कोबरा, क्रेट, अजगर, लाल स्पर फॉल, भोरा तीतर, कलावर, पेड़ पाई, हरे कबूतर और रोलर्स।
पामेड वन्यजीव अभयारण्य (Pamed Wildlife Sanctuary)
क्षेत्रफल : 262 वर्ग किलोमीटर
स्थान : दंतेवाडा
मुख्य प्रजातियाँ : हिरण, चीतल, चिंकारा, भारतीय गजेल
गोमर्डा वन्यजीव अभयारण्य (Gomarda Wildlife Sanctuary)
स्थान : रायगढ़
मुख्य प्रजातियाँ : तेंदुआ, जंगली कुत्ता, सियार, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, गौर, नीलगाय, सांभर, चीतल, कोत्री
भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य (Bhoramdeo Wildlife Sanctuary)
स्थान : कबीरदेव तहसील
भैरमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य (Bhairamgarh Wildlife Sanctuary)
स्थान : बीजापुर
मुख्य प्रजातियाँ : जंगली भैंस, हिल हाइनास, बाघ, तेंदुए, चिंकारा, भारतीय गजल, चीतल, नीलगाय, सांभर, गौर, बार्किंग हिरण, स्लॉथ बीयर, जंगली सूअर, सियार और धारीदार लकड़बग्घा।
तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य (Tamor Pingla Wildlife Sanctuary)
स्थान : सरगुजा
मुख्य प्रजातियाँ : नीलगाय, चीतल, सांभर, चिंकारा, हिरण, जंगली सूअर, लोमड़ी
सेमरसोत वन्यजीव अभयारण्य (Semarsot Wildlife Sanctuary)
स्थान : अंबिकापुर-डालटनगंज रोड
मुख्य प्रजातियाँ : हिरण, नीलगाय, चीतल, सांभर, चिंकारा
बार नवपारा वन्यजीव अभयारण्य (Barnawapara Wildlife sanctuary)
स्थान : रायपुर
मुख्य प्रजातियाँ : भारतीय बाइसन (गौर), चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर
source : chhattisgarhtourism.co.in
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
-
List of Bird Sanctuaries in India | भारत के पक्षी अभयारण्यो की सूची
-
Wildlife Sanctuary in Gujrat | गुजरात में वन्यजीव अभ्यारण्य
-
Wildlife Sanctuary in Rajasthan | राजस्थान में वन्यजीव अभ्यारण्य