पंचायती चुनाव में हुआ बड़ा बदलाव | Panchayati Chunav Me Hua Bada Badalaw

0
panchayati-chunav-me-hua-bada-badalaw
panchayati-chunav-me-hua-bada-badalaw

पंचायती चुनाव :

Panchayati Chunav : मध्य प्रदेश कि कमलनाथ सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के लिए चुनाव के लिए 10वी पास होना जरूरी कर दिया है पंचायत चुनाव में अब 10वी पास वाले ही चुनाव लड़ सकेंगे एवं चार से ज्यादा बच्चे वाले भी चुनाव नही लड़ सकते है यह घोषणा कमलनाथ सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में की गई | मध्य प्रदेश में अब अनपढ़ चुनाव के लिए फार्म भरने के योग्य नही है साथ ही 60 साल से अधिक की उम्र वाले भी चुनाव लड़ने के लिए योग्य नही है |

पंचायती चुनाव लड़ने की शर्ते

Panchayati Chunav Me Hua Bada Badalaw :

  1. अलग अलग श्रेणियो में योग्यता तय
  2. कीसी भी सरकारी पद पर न हो
  3. चार से ज्यादा बच्चे न हो
  4. सरकारी जमीन पर कब्जा न हो
  5. कोई भी उम्मीदवार दो पद पर चुनाव नही लड़ेगा

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :