मध्य प्रदेश के प्रमुख भवनों के नाम | Top Building Name Of MP

0
top-building-name-of-mp
top-building-name-of-mp

परिचय :

मध्य प्रदेश में राज्य के स्थापना के बाद से ही अनेक भवनों का निर्माण सरकारों के द्वारा किया गया है और इन भवनों के नाम (Top Building Name) से ही प्रदेश कि सियासत की जाती है जहाँ कुछ भवन प्रदेश के प्रमुख ओहदों के लिए आरक्षित किये गये है वही कुछ भवन प्रदेश के नीति निर्धारको के लिए आरक्षित है तो आइये देखते है प्रदेश के प्रमुख भवनों के क्या क्या नाम है –

Top Building Name Of MP :

क्रमांक भवन का नाम कार्य
01 मिन्टो हॉल राज्य का पुराना विधानसभा भवन
02 राजभवन राज्यपाल निवास
03 मध्यांचल भवन नई दिल्ली स्थित म.प्र. भवन
04 विध्यांचल भवन राज्य योजना आयोग
05 श्यामला हिल्स मुख्यमंत्री का निवास स्थल
06 निर्वाचन भवन राज्य निर्वाचन आयोग
07 पुस्तक भवन म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम
08 पर्यावास भवन राज्य मानवाधिकार आयोग
09 ऊर्जा भवन म.प्र. विद्युत नियामक आयोग
10 शक्ति भवन राज्य विद्युत मंडल
11 सतपुड़ा भवन राज्य संचनालय
12 वल्लभ भवन राज्य सचिवालय
13 इंदिरा गाँधी विधानसभा भवन राज्य का नवीन विधानसभा भवन

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :