important General knowledge
1. वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
0.03%
2. शेरशाह सूरी को कहाँ पर दफनाया गया ?
सासाराम (बिहार) में
3. चिपको आन्दोलन का संबंध किससे है ?
सुन्दरलाल बहुगुणा से
4. सरोद कौन बजाता है?
अमजद अली खान
5. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ पर स्थित है ?
नैनीताल के पास
6. सबसे कठोरतम पदार्थ कौनसा है ?
हीरा
7. पटना में कौन सा पुस्तकालय हैं ?
खुदा बक्श
8. दिलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
क्रिकेट से
9. एम्पीयर किसकी इकाई है ?
विद्युत् धारा की
10. कुनिन क्या है?
मलेरिया की दवा
11. कुनिन किस वृक्ष से प्राप्त होता है ?
सिनकोना वृक्ष से
12. पाटलिपुत्र किसका पुराना नाम था?
पटना का
13. बहादुर शाह जफ़र द्वितीय कौन थे ?
अंतिम मुग़ल सम्राट
14. भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ?
लोकसभा
15. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी?
1872 में
16. नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए थे?
1901 में
17. “हाइड्रोजन बम्ब” किस सिद्धांत पर कार्य करते है ?
नाभिकीय संलयन
18. अमीर खुसरो को किसका जनक माना जाता है ?
सितार और तबले
19. बंगाल का विभाजन कब हुआ था?
1905 में
20. किसके द्वारा बंगाल का विभाजन किया गया था?
गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
21. किस वर्ष बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?
1971
22. किससे विभाजित होकर बांग्लादेश का निर्माण हुआ?
पाकिस्तान
23. सौरमंडल की आयु कितनी है ?
4.6 अरब वर्ष
24. भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ?
चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)
25. किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ?
अनुच्छेद 370
26. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
NaCl
27. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है?
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
28. खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
29 अगस्त को
29. पीलिया किस अंग का रोग है ?
यकृत या लीवर का
30. कितने वर्षों के बाद ओलंपिक खेलों का आयोजन होता है ?
4 वर्षो के बाद
यह भी पढ़े: